Commonwealth Games के शूरवीरों ने PM मोदी को दिया खास उपहार, निकहत ने ग्लव्ज तो हिमा दास ने दिया गमछा

Commonwealth Games के शूरवीरों ने PM मोदी को दिया खास उपहार, निकहत ने ग्लव्ज तो हिमा दास ने दिया गमछा
X
भारतीय खिलाड़ियों ने बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों में शानदार प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित किए जाने पर खुशी और आभार व्यक्त किया जिसमें निकहत जरीन ने उन्हें मुक्केबाजी ‘ग्लव्ज’ और स्प्रिंटर हिमा दास ने पारपंरिक असमी गमछा उपहार में दिया।

भारतीय खिलाड़ियों ने बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों (Indian sportspersons) में शानदार प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा सम्मानित किए जाने पर खुशी और आभार व्यक्त किया जिसमें निकहत जरीन (Commonwealth Games in Birmingham)ने उन्हें मुक्केबाजी 'ग्लव्ज' और स्प्रिंटर हिमा दास ने पारपंरिक असमी गमछा उपहार में दिया। मोदी ने शनिवार को अपने निवास पर भारतीय दल की मेजबानी की और खिलाड़ियों को सम्मानित किया (players)।

भारत ने 61 पदक हासिल किए

भारतीय खिलाड़ियों ने बर्मिंघम में शानदार प्रदर्शन (performed brilliantly in Birmingham) करते हुए 61 पदक हासिल किये जिसमें 22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य पदक शामिल हैं। मुक्केबाज निकहत ने ट्वीट किया, ''माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर (Hon'ble Prime Minister Narendra) को सभी मुक्केबाजों के हस्ताक्षर किये हुए मुक्केबाजी 'ग्लव्ज' उपहार में देने से सम्मानित महसूस कर (wonderful opportunity)रही हूं। इस शानदार मौके के लिये आपका शुक्रिया। देश को गौरवान्वित करने वाले अपने (wonderful day) साथी खिलाड़ियों के साथ शानदार दिन बिताया (country proud)।''

निकहत ने जीता था गोल्ड

विश्व चैम्पियनशिप (World Championship)की स्वर्ण पदक विजेता स्टार मुक्केबाज निकहत (gold medalist star boxer) ने बर्मिंघम में अपने वजन वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था। हिमा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'राष्ट्रमंडल खेल 2022 की बदौलत हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा (Honorable Prime Minister Narendra Modi)आर्शीवाद प्राप्त करके उत्साहित हूं। भाग्यशाली हूं कि उन्हें हमारा पारपंरिक गमछा उपहार में पेश किया जो पूरे असम की कृतज्ञता से भरा है।' टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक रजत पदक जीतने के एक साल बाद राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली चैम्पियन भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने प्रधानमंत्री को उनकी प्रोत्साहन (full of gratitude) भरी बातों के लिए धन्यवाद कहा (words)।

चानू ने कहा...

चानू ने कहा, 'माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (talking to Hon'ble) सर से मिलने और बातचीत करने के बाद सम्मानित महसूस (Prime Minister Narendra Modi) कर रही हूं। आपके समर्थन और प्रोत्साहन के लिए शुक्रिया सर। जय हिंद.' प्रधानमंत्री ने भारतीय दल का अभिनंदन करते (golden era of Indian sports) हुए शनिवार को कहा कि भारतीय खेलों का स्वर्णिम काल दस्तक दे रहा है और अच्छे प्रदर्शन पर संतोष करके चुप नहीं (good performance) बैठना है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story