CWG 2018: राष्ट्रमंडल खेलों से पहले भारतीय दल परिसर में सीरिंज मिलने से फैली सनसनी, जांच हुई शुरू
गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेल गांव में भारतीय दल के आवासीय परिसर के पास सीरिंज मिलने के बाद मामले की जांच की कवायद शुरू हो गई है जबकि एक भारतीय अधिकारी ने किसी अवांछित काम से इनकार किया।

गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेल गांव में भारतीय दल के आवासीय परिसर के पास सीरिंज मिलने के बाद मामले की जांच की कवायद शुरू हो गई है जबकि एक भारतीय अधिकारी ने किसी अवांछित काम से इनकार किया। रपटों के अनुसार ये सीरिंज भारतीय खिलाड़ियों के रिहायशी परिसर से कुछ दूरी पर बरामद की गई है। अभी तक पता नहीं चल सका है कि ये कहां से आई।
राष्ट्रमंडल खेल महासंघ के मुख्य कार्यकारी डेविड ग्रेवेमबर्ग ने कहा
राष्ट्रमंडल खेल महासंघ के मुख्य कार्यकारी डेविड ग्रेवेमबर्ग ने कहा कि खेलगांव के एक स्टाफ ने उन्हें सीरिंज के बारे में बताया और अब मामले की जांच की जायेगी। भारत के एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने ही सीजीएफ मेडिकल आयोग को सीरिंज दी थी।
इसे भी पढ़े: IPL 2018: इस दिन से होगी चेन्नई सुपर किंग्स के टिकटों की बिक्री, जानिए कितने का मिलेगा टिकट
भारतीय अधिकारी ने कहा
भारतीय दल के साथ यहां आये भारतीय अधिकारी ने कहा- सीरिंज भारतीय खिलाड़ियों के कमरे से नहीं मिली है। इस परिसर में कई देशों के खिलाड़ी रह रहे हैं। यह हमारा रिहायशी परिसर नहीं है। उन्होंने कहा- भारतीय दल के डाक्टरों ने ही मेडिकल आयोग को सीरिंज दी थी जिसने उन्हें नष्ट कर दिया। उन्होंने हमसे और कुछ नहीं पूछा और आगे बात नहीं हुई। यह गलत है कि हम पर शक किया जा रहा है। हमने सद्भावना से काम किया था।
भारतीय खिलाड़ियों के डोप टेस्ट
कुछ भारतीय खिलाड़ियों के डोप टेस्ट भी किये गए पर अधिकारी ने कहा कि यह असामान्य नहीं है और इसका सीरिंज मसले से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा- हमने अपनी ओर से पूरी तरह से सुनिश्चित किया है कि डोपिंग का कोई आरोपी दल में नहीं हो। खेल शुरू होने से पहले कई खिलाड़ियों के औचक डोप टेस्ट होते हैं। इसका इस मसले से कोई लेना देना नहीं है। ग्रेवेमबर्ग ने कहा- यदि साक्ष्यों को देखकर फालोअप की जरूरत हुई तो सीजीएफ मेडिकल आयोग प्रक्रिया का पालन करेगा।
( भाषा)
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App