Chess Olympiad 2022: चेस प्लेयर आर. प्रज्ञानानंद ने की सुपरस्टार रजनीकांत से मुलाकात, ट्वीट कर कहीं ये बात

भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर प्रज्ञानानंद आर (Chess Grandmaster Pragyanand R) ने अपने परिवार के साथ दक्षिण भारतीय सुपरस्टार अभिनेता रजनीकांत(superstar actor Rajinikanth) से मुलाकात की।इस दौरान अभिनेता ने 28 जुलाई को चेन्नई के महाबलीपुरम में शुरू होने वाले 44वें FIDE शतरंज ओलंपियाड (44th FIDE Chess Olympiad) से पहले युवा विलक्षण प्रतिभा (best wishes) को शुभकामनाएं दीं। और उनका हौसला अफजाई किया(and encouraged them)। आपको बता दें कि 16 वर्षीय जीनियस (16-year-old genius)एक सप्ताह से भी कम समय में अपने गृहनगर कार्यक्रम में भारतीय दल का हिस्सा होंगे।
प्रज्ञानानंद आर का ट्वीट
A day to remember!!! Met @rajinikanth uncle today with my family! Inspired by his humbleness despite reaching great heights! #Respect #Magizchi pic.twitter.com/Xfg2XUg5RD
— Praggnanandhaa (@rpragchess) July 23, 2022
प्रज्ञानानंद आर ने ट्वीट कर लिखा "एक विस्मरणीय दिन!!! आज मेरे परिवार एक साथ रजनीकांत से मिला! महान ऊंचाइयों तक पहुंचने के बावजूद (Inspired by his humility)उनकी विनम्रता से प्रेरित! #Respect #Magizchi", चैंपियन शतरंज खिलाड़ी ने अपनी और अपने परिवार की तस्वीरों के साथ भारतीय (champion chess player) सिनेमा के सबसे बड़े स्टार के साथ पोज देते हुए ट्वीट किया (Indian cinema)।
दूसरा बड़ा वैश्विक शतरंज टूर्नामेंट
गौरतलब है किरूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से रूस से 44वें शतरंज (Russia-Ukraine war) ओलंपियाड की मेजबानी छीनी गई (44th Chess Olympiad) है और चेन्नई में इसका आयोजन होगा। 2013 में विश्व चैंपियनशिप के आयोजन के बाद यह दूसरा बड़ा वैश्विक शतरंज टूर्नामेंट (global chess tournament) है जो भारत की मेजबानी में आयोजित होगा(World Championships in 2013)। बता दें कि आगामी कार्यक्रम को लेकर सरकार ने होर्डिंग से लेकर शहर के एक व्यस्त (billboards ) हिस्से में एक प्रसिद्ध पुल (नेपियर ब्रिज) को शतरंज बोर्ड, काले और सफेद रंग में रंगने के विज्ञापनों के साथ इस आयोजन को बढ़ावा देने के लिए बहुत कुछ किया (black and white)है।