Champions League Fixtures 2019: चैंपियंस लीग 2019 का पूरा शेड्यूल, जानें LIVE कैसे देख सकते हैं

X
By - टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्ली |13 Feb 2019 11:08 AM IST
Champions League Fixtures 2019: चैंपियंस लीग 2019 के अंतिम 16 मुकाबलों के शेड्यूल का ऐलान हो गया है और नॉकआउट के माध्यम से सभी क्लब की टीमें आगे बढ़कर इस खिताब को जीतना चाहेगी।
Champions League Fixtures 2019
चैंपियंस लीग 2019 के अंतिम 16 मुकाबलों के शेड्यूल (Champions League Fixtures 2019) का ऐलान हो गया है और नॉकआउट के माध्यम से सभी क्लब की टीमें आगे बढ़कर इस खिताब को जीतना चाहेगी। हर मैच बीटी स्पोर्ट (BT Sport) पर लाइव होगा। पहला चरण 12-13 फरवरी और 19-20 फरवरी को होंगे जबकि आखिरी चरण 5-6 मार्च और 12-13 मार्च को होंगे।
मैं यूके में चैंपियंस लीग को टीवी पर कैसे देख सकता हूं?
चैंपियंस लीग के प्रसारण का एकमात्र ब्रॉडकास्टर बीटी स्पोर्ट (BT Sport) चैंपियंस है, जिसमें गैरी लाइनकर कवरेज प्रस्तुत कर रहे हैं। बीटी स्पोर्ट बीटी ग्राहकों और अन्य टीवी पैकेजों के लिए स्काई और वर्जिन पर उपलब्ध है।
Champions League Fixtures 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App