सीसीआई ने बीसीसीआई पर ठोंका 52 करोड़ का जुर्माना
इससे पहले 2013 में भी सीसीआई ने बीसीसीआई पर जुर्माना लगाया था।

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने बुधवार को आईपीएल मीडिया अधिकार के संदर्भ में प्रतिस्पर्धा रोधी गतिविधियों के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) पर 52 करोड़ 24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया।
इससे पहले 2013 में भी सीसीआई ने बीसीसीआई पर जुर्माना लगाया था। सीसीआई ने 44 पन्ने के अपने आदेश में कहा है कि 52 करोड़ 24 लाख रुपए का जुर्माना पिछले तीन वित्त वर्ष में बीसीसीआई के संबंधित टर्नओवर का लगभग 4.48 प्रतिशत है।
यह भी पढ़ें- गुजरात चुनाव: राहुल की सोमनाथ मंदिर में कराई गैर हिन्दू के तौर पर एंट्री, मचा सियासी बवाल
बीसीसीआई की तीन वित्त वर्षों 2013-14, 2014-15 और 2015-16 में औसत कमाई 1164.7 करोड़ रुपए रही है।
सीसीआई ने कहा, आयोग के आकलन में स्पष्ट तौर पर पता चला है कि बीसीसीआई ने प्रसारण अधिकारों की बोली लगाने वालों के व्यावसायिक हित के अलावा बीसीसीआई के आर्थिक हितों को बचाने के लिए जानबूझकर मीडिया अधिकार करार में से एक नियम हटाया।
फरवरी 2013 में भी सीसीआई ने बीसीसीआई पर 52 करोड़ 24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App