फीफा अध्यक्ष पद की दौड़ में सात उम्मीदवार
उम्मीद्वार को फीफा के 209 संघों के सदस्यों में से कम से कम पांच का सर्मथन चाहिए होता है।

पेरिस. फुटबाल की विश्व संचालन संस्था फीफा ने बुधवार को घोषणा की कि उसके नए अध्यक्ष के लिए 26 फरवरी को होने वाले चुनाव में सात उम्मीद्वार मैदान में हैं। जिन उम्मीद्वारों ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन भरा है उनमें प्रिंस अली बिन हुसैन, मुसा बिलिटी, जेरोम शैंपेन, जियानी इंफैनटिनो, माइकल प्लाटिनी, शेख सलमान बिन इब्राहिम अल खलीफा और टोकियो सहवेल शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : डब्ल्यूडब्ल्यूई के सबसे गुस्से वाले टॉप 7 फाइटर्स
फीफा सूत्रों ने एएफपी को बताया कि त्रिनिदाद और टोबैगो के पूर्व फुटबालर डेविड नाकिड ने पिछले सप्ताह अपनी उम्मीद्वारी के लिए आवेदन किया था लेकिन उसे इस आधार पर नामंजूर कर दिया गया क्योंकि उन्होंने अपने सर्मथन में जिन पांच राष्ट्रीय फुटबाल संघों का नाम दिया था उसमें एक संघ पहले ही किसी अन्य उम्मीद्वार का सर्मथन कर चुका था।
ये भी पढ़ें : हरभजन सिंह और गीता बसरा की संगीत सेरेमनी में पहुंचे कई दिग्गज, देखिए ताजा तस्वीरें
उम्मीद्वार को फीफा के 209 संघों के सदस्यों में से कम से कम पांच का सर्मथन चाहिए होता है। उसी के बाद उनकी उम्मीद्वारी पर विचार किया जाता है। फीफा ने विज्ञप्ति में बताया कि यूएफा प्रमुख प्लाटिनी को छोड़कर बाकी सभी उम्मीद्वारों के दस्तावेजों को निर्वाचन समिति के पास भेज दिया गया है। प्लाटिनी को फीफा में भ्रष्टाचार के मामलों में अभी 90 दिन के लिए फुटबाल संबंधी गतिविधियों से प्रतिबंधित किया गया है।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App