Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

बुमराह, कमिन्स के ''छक्के और चौके'' से बल्लेबाज ''गुमराह'', गिरे 15 विकेट

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी से पहली पारी में बड़ी बढ़त हासिल करने पर भी आस्ट्रेलिया को फालोआन के लिये आमंत्रित नहीं करना भारत को भले ही शुक्रवार को यहां थोड़ा मुश्किल में डाल गया, लेकिन पैट कमिन्स के कातिलाना स्पेल के बावजूद उसने तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में अपना पलड़ा भारी रखा।

बुमराह, कमिन्स के छक्के और चौके से बल्लेबाज गुमराह, गिरे 15 विकेट
X

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी से पहली पारी में बड़ी बढ़त हासिल करने पर भी आस्ट्रेलिया को फालोआन के लिये आमंत्रित नहीं करना भारत को भले ही शुक्रवार को यहां थोड़ा मुश्किल में डाल गया, लेकिन पैट कमिन्स के कातिलाना स्पेल के बावजूद उसने तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में अपना पलड़ा भारी रखा।

बुमराह (33 रन देकर छह विकेट) की घातक गेंदबाजी के सामने आस्ट्रेलिया 151 रन पर ढेर हो गया। इस तरह से भारत ने 292 रन की बढ़त हासिल की।

कप्तान विराट कोहली ने वर्तमान चलन का अनुसरण करते हुए आस्ट्रेलिया को फालोआन नहीं दिया जबकि भारतीय गेंदबाज भी थके नहीं थे और मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में बारिश की भविष्यवाणी की है।

अपनी पहली पारी सात विकेट पर 443 रन बनाकर समाप्त घोषित करने वाले भारत ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 54 रन बनाए हैं और उसकी कुल बढ़त 346 रन की हो गई है। भारत शीर्ष क्रम लड़खड़ाने पर भी श्रृंखला में 2-1 से बढ़त बनाने की मजबूत स्थिति में है।

पुजारा और कोहली खाता भी नहीं खोल पाए

कमिन्स ने (दस रन देकर चार विकेट) ने तीसरा दिन तेज गेंदबाजों के नाम कर दिया। दिन भर में कुल 15 विकेट गिरे जिनमें से 13 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए। अकेले तीसरे सत्र में आठ विकेट गिरे।

भारत की नई सलामी जोड़ी मयंक अग्रवाल (नाबाद 28) और हनुमा विहारी (13) ने पहले 12 ओवर तक विकेट नहीं गिरने दिया लेकिन कमिन्स ने इसके बाद अपने अगले तीन ओवरों में चार विकेट निकालकर स्कोर चार विकेट पर 32 कर दिया। इनमें पहली पारी के शतकवीर चेतेश्वर पुजारा और कोहली भी शामिल थे। ये दोनों खाता भी नहीं खोल पाए।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story