Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

BPL 2019: IPL से पहले एबी डीविलियर्स का तूफान, 50 गेंदों में ठोका शतक, एलेक्स हेल्स के साथ मिलकर बना दिया सबसे बड़ा रिकॉर्ड

बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में उच्चतम स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ने के एक हफ्ते से भी कम समय के बाद रंगपुर राइडर्स (Rangpur Riders) ने ढाका डायनामाइट्स (Dhaka Dynamites) को हराने के साथ ही एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस दौरान एबी डीविलियर्स ने 50 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए जबकि हेल्स ने 53 गेंदों में 85 रन बनाकर नाबाद रहे।

BPL 2019: IPL से पहले एबी डीविलियर्स का तूफान, 50 गेंदों में ठोका शतक, एलेक्स हेल्स के साथ मिलकर बना दिया सबसे बड़ा रिकॉर्ड
X

BPL 2019 AB De Villiers T20 Century

बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में उच्चतम स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ने के एक हफ्ते से भी कम समय के बाद रंगपुर राइडर्स (Rangpur Riders) ने ढाका डायनामाइट्स (Dhaka Dynamites) को हराने के साथ ही एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।187 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रंगपुर ने क्रिस गेल और रेले रोसौव के विकेट खो दिए, जबकि बोर्ड पर सिर्फ पांच रन बन बने थे। शुक्रवार को रोसौव के साथ शतक बनाने वाले एलेक्स हेल्स फिर से शानदार फॉर्म में दिखे। क्रिकेट जगत के खतरनाक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने एलेक्स हेल्स के साथ 184 रनों की नाबाद साझेदारी कर कई टी20 क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बना दिए। डिविलियर्स ने 50 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए जबकि हेल्स ने 53 गेंदों में 85 रन बनाकर नाबाद रहे।

ICC T20 World Cup 2020 Fixtures: बेहद मुश्किल ग्रुप में है टीम इंडिया, ये है टी20 वर्ल्ड कप 2020 का पूरा शेड्यूल

रंगपुर राइडर्स के धमाकेदार रन-चेज के दौरान बने सभी प्रमुख रिकॉर्ड पर एक नजर:

1 इस खेल में एबी डीविलियर्स का टी20 क्रिकेट में उनका शतक चौथा था। वह इस प्रारूप में इतना शतक बनाने वाले दक्षिण अफ्रीका के केवल दूसरे खिलाड़ी हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने भी अब तक टी20 में चार शतक लगाए हैं।

2 एबी डीविलियर्स अब तक T20 क्रिकेट में पांच अलग-अलग मौकों पर 150+ साझेदारी में शामिल हो चुके हैं, इस प्रारूप में 150 से अधिक साझेदारियों में शामिल होने वाले वह 3 खिलाड़ियों में शामिल हैं। क्रिस गेल सात अलग-अलग 150+ साझेदारी में शामिल रहे हैं, जबकि विराट कोहली भी उनमें से पांच में शामिल हैं। डिविलियर्स और कोहली ने टी20 में चार 150+ साझेदारी की है।

3. एबी डीविलियर्स ने इस मैच में 50 गेंदों में शतक बनाया। उनके चार टी20 शतकों में से तीन 50 या उससे कम गेंदों में आए हैं। केवल क्रिस गेल (9) के पास 50 या उससे कम गेंदों में अधिक टी20 शतक हैं। ब्रेंडन मैकुलम, एरॉन फिंच और ल्यूक राइट ने भी 50 या उससे कम गेंदों में तीन टी 20 शतक बनाए हैं।

4. एबी डिविलियर्स और एलेक्स हेल्स के बीच नाबाद 184 रन की साझेदारी टी20 क्रिकेट में तीसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले 2018 में टाइड टी20 ब्लास्ट मैच के दौरान नॉर्थहेम्पटनशायर के खिलाफ बर्मिंघम के इयान बेल और एडम होज के बीच 171 रनों की साझेदारी हुई थी।

5. एबी विलियर्स ने अपने पेशेवर क्रिकेट में 29,000 रन पूरे किए जब वह 81 रन पर थे। इस सीज़न से पहले डिविलियर्स ने टी20 क्रिकेट में 7000 रन पूरे किए और यह उपलब्धि हासिल करने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले खिलाड़ी बने।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story