VIDEO: 10 साल पहले हरभजन ने मारा था थप्पड़, श्रीसंथ ने किया सनसनीखेज खुलासा
गुरुवार को आने वाले बिग बॉस के एपिसोड में भारतीय तेज गेंदबाज एस. श्रीसंथ ने अपने क्रिकेटिंग करियर को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है।

गुरुवार को आने वाले बिग बॉस के एपिसोड में भारतीय तेज गेंदबाज एस. श्रीसंथ ने अपने क्रिकेटिंग करियर को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है। 10 साल पहले भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह ने आईपीएल के दौरान उन्हें थप्पड़ मारा था, जिसके बाद उनकी रोते हुए फोटो और वीडियो खूब वायरल हुआ था।
वायरल हो रहे इस वीडियो में बिग बॉस 12 के प्रतिभागी श्रीसंथ सुरभि राणा से इस घटना के बारे में बात कर रहे हैं। ये वीडियो क्लिप बिग बॉस के अगले एपिसोड का प्रोमो है।
इसे भी पढ़ें: टूटे करोड़ों फैंस के दिल, सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारकर भारत का सपना हुआ चकनाचूर
वीडियो में बातचीत के दौरान सुरभि राणा श्रीसंत से थप्पड़कांड वाली घटना पर सवाल पूछती हैं। इस पर बोलते हुए श्रीसंत ने कहा- मैं पूरी घटना से पर्दा उठाना चाहता हूं। हां, मानता हूं कि मैं बेहद उत्तेजित था।
View this post on InstagramA post shared by Bb12 (@bb12.officiall) on
मैं बताता हूं कि उस दौरान हुआ क्या था। मैच के बाद मैं हाथ मिलाने के लिए हरभजन सिंह की ओर बढ़ा। दूसरी ओर से हाथ मिलाने की बजाय भज्जी उल्टे हाथ से जोर से गाल पर मारते हैं। उस समय मैं हेल्पलेस था। मैं उस हेल्पनेस की वजह से रोया था। इसे थप्पड़ कह ही नहीं सकते।
बता दें कि यह घटना आईपीएल के पहले सीजन 2008 का है। उस समय हरभजन सिंह मुंबई इंडियंस के कप्तान थे जबकि श्रीसंथ किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा थे। इस थप्पड़कांड के बाद भज्जी को 11 मैच के लिए बैन कर दिया गया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App