ऑस्ट्रेलियन ओपन: भारत के लिए अच्छी खबर, बोपन्ना-बाबोस की जोड़ी सेमीफाइनल में
भारत के रोहन बोपन्ना और हंगरी की टिमिया बाबोस की जोड़ी ने बुधवार को मेलबर्न में कोलंबिया के जुआन सेबेश्चियन कबाल और अमेरिका की अबिगेल स्पीयर्स की जोड़ी को सीधे सेटों में पराजित कर ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

भारत के रोहन बोपन्ना और हंगरी की टिमिया बाबोस की जोड़ी ने बुधवार को मेलबर्न में कोलंबिया के जुआन सेबेश्चियन कबाल और अमेरिका की अबिगेल स्पीयर्स की जोड़ी को सीधे सेटों में पराजित कर ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
भारत-हंगरी की पांचवीं वरीय जोड़ी को क्वार्टरफाइनल में कबाल-स्पीयर्स को 6-4 7-6 से हराने में एक घंटा 15 मिनट लगा। यह काफी चुनौतीपूर्ण मुकाबला रहा क्योंकि बोपन्ना और बाबोस को जीत दर्ज करने में मशक्कत करनी पड़ी।
इसे भी पढ़े: IND vs SA: भारत का शर्मनाक प्रदर्शन जारी, गिरे 8 विकेट, एक क्लिक में जाने अपडेटेड स्कोर
बल्कि कबाल और स्पीयर्स का ब्रेक प्वाइंट को अंक में तब्दील करने की गति बेहतर थी, जिन्होंने सात में से तीन को अंक में बदला जबकि बोपन्ना और बाबोस का रिकार्ड 4-12 रहा। लेकिन बोपन्ना और बाबोस पूरे मुकाबले में सजग रहे, ये दोनों पहली और दूसरी सर्व में अधिक विनर जमाने में सफल रहे।
अंत में भारत-हंगरी इस जोड़ी ने अपने प्रतिद्वंद्वियों के 68 की तुलना में 78 अंक जुटाए। बोपन्ना और बाबोस का सामना अब सेमीफाइनल में स्टोर्म सैंडर्स और मार्क पोलमैंस की आस्ट्रेलियाई जोड़ी तथा मारिया जोस मार्टिनेज सांचेज और मार्सेलो डेमोलिनर की स्पेनिश-ब्राजीली जोड़ी के बीच होने वाले क्वार्टरफाइनल के विजेता से होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App