बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर ने बताया अपने पसंदीदा क्रिकेटर का नाम, जानें कौन है वह
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर इन दिनों अपनी अगली फिल्म ''बट्टी गुल मीटर चालू'' में बिजी हैं, जिसका ट्रेलर दो दिन पहले ही रिलीज हुई थी। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और यामी गौतम भी हैं। इसी बीच उन्होंने अपने पसंदीदा क्रिकेटर के नाम का खुलासा किया है।

भारतीय क्रिकेट ने कई महान क्रिकेटरों का निर्माण किया है जिन्होंने अपनी शानदार खेल से क्रिकेट पिच पर अपना जादू बनाए रखा। सुनील गावस्कर, बिशन सिंह बेदी, सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले और अन्य कई खिलाड़ियों से देश में प्रतिभाशाली क्रिकेटरों की कमी नहीं रही है।
वर्तमान में विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ा नाम है। उन्हें मौजूदा खिलाड़ियों के समूह में सबसे आगे रखा जा सकता है। दिल्ली में पैदा हुए इस बल्लेबाज में इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक 57 शतक के लगभग लगभग 17,000 से ज्यादा रन बना चुके हैं।
इसे भी पढ़ें: #ENGvIND: खराब प्रदर्शन को लेकर टीम इंडिया की आलोचना, रोहित शर्मा और अमिताभ बच्चन ने फैन्स से लगाई गुहार
29 वर्षीय बल्लेबाज वर्तमान में इंग्लैंड में हैं, जहां वह पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। हाल ही में प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की प्रशंसा करते हुए उसे अपना फेवरेट क्रिकेटर बताया है।
Your fav cricket player @shahidkapoor
— Alhaz (@alhaz_sidhva) August 10, 2018
Virat. https://t.co/rfoFwiZE1E
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) August 10, 2018
अभिनेता को अगले फिल्म 'बट्टी गुल मीटर चालू' में देखा जाएगा, जिसका ट्रेलर दो दिन पहले ही रिलीज हुई थी। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और यामी गौतम भी हैं। इसी बीच एक फैन्स ने ट्विटर पर शाहिद से अपने पसंदीदा क्रिकेटर का नाम बताने को कहा।
यूजर ने लिखा- आपका फेवरेट क्रिकेट प्लेयर कौन है शाहिद कपूर। फैन्स का जवाब देते हुए शाहिद ने ज्यादा समय नहीं लगाया और उन्होंने विराट कोहली को अपना फेवरेट क्रिकेटर बताया। उन्होंने जवाब में लिखा- विराट।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App