एशियन गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट बॉक्सर अमित पंघल की यह ख्वाहिश पूरी करेंगे अभिनेता धर्मेंद्र
हाल ही में इंडोनेशिया में समाप्त हुए 18वें एशियन गेम्स में हरियाणा के रोहतक के बॉक्सर अमित पंघल 49 किलोग्राम वर्ग में भारत के गोल्ड मेडल जीतकर वापस लौट रहे हैं।

हाल ही में इंडोनेशिया में समाप्त हुए 18वें एशियन गेम्स में हरियाणा के रोहतक के बॉक्सर अमित पंघल 49 किलोग्राम वर्ग में भारत के गोल्ड मेडल जीतकर वापस लौट रहे हैं।
अमित ने ओलंपिक चैंपियन हसनबॉय दुस्मातोव को हराकर गोल्ड अपने नाम किया और इसके साथ ही बॉक्सिंग की दुनिया में अपना अलग मुकाम बना लिया। उन्होंने इस बड़ी जीत के बाद एक ट्वीट भी किया।
इस ट्वीट के बाद अमित को लेकर सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, वीनेश फोगाट और विजेंद्र सिंह जैसे कई दिग्गजों के अलावा कई राजनेताओं और बॉलीवुड हस्तियों ने भी ट्वीट किया।
बता दें कि अमित ने इंडोनेशिया एशियाड गोल्ड मेडल जीतने के बाद ही अपना ट्वीटर अकाउंट खोला और पहला ट्वीट बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र को लेकर किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा- जकार्ता में स्वर्ण पदक देश को समर्पित.. बधाईयों के लिए सभी का आभार।
जकार्ता में स्वर्ण पदक देश को समर्पित.. बधाईयों के लिए सभी का आभार 🙏
— Amit Panghal (@AmitPan00039986) September 1, 2018
मेरा पहला ट्वीट अपने पिताजी और कोच साहब की दिली ख्वाहिश बताने के लिए। दोनों धर्मेंद्र जी के जबरदस्त फैन हैं। उनकी फिल्म के ब्रेक में भी चैनल नहीं बदलने दिया कभी।
धर्म जी से मुलाकात हो जाए तो खुशी दोगुनी होगी। pic.twitter.com/ZJNRTQC0mK
मेरा पहला ट्वीट अपने पिताजी और कोच साहब की दिली ख्वाहिश बताने के लिए। दोनों धर्मेंद्र जी के जबरदस्त फैन हैं। उनकी फिल्म के ब्रेक में भी चैनल नहीं बदलने दिया कभी। धर्म जी से मुलाकात हो जाए तो खुशी दोगुनी होगी।
इसके जवाब में धर्मेंद्र ने कहा कि जितना अमित को उनसे मिलने की बेताबी है वो भी उनसे मिलने को उतने ही बेताब हैं। और उन्होंने ट्वीट- मुझे तुमपर गर्व है अमित, मुझे भी आप से मिलके बहुत खुशी होगी।
Proud of you @AmitPan00039986 .मुझे भी आप से मिलके बहुत खुशी होगी| जब भी मुंबई आओगे ,बता दें|बधाई हो,आपको, आपके गुरु और आपके परिवार को|आप हर प्रतियोगिता में जीत हासिल करके अपने देश का नाम रोशन करें, ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूँ. https://t.co/Eao51Iw7ap
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) September 2, 2018
जब भी मुंबई आओगे, बता दें। बधाई हो,आपको, आपके गुरु और आपके परिवार को। आप हर प्रतियोगिता में जीत हासिल करके अपने देश का नाम रोशन करें, ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूँ।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App