Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

जन्मदिन विशेष: इन मामले में सचिन से कहीं आगे हैं ब्रायन लारा, उनकी ये पारियां टेस्ट क्रिकेट में हमेशा रहेगी अमर

वेस्टइंडीज ही नहीं विश्व के महान क्रिकेटर ब्रायन लारा का जन्म 2 मई 1969 को त्रिनिदाद में हुआ था। लारा ने अपने क्रिकेट जीवन में कुछ ऐसी ऐतिहासिक पारियां खेली है जो क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी नहीं खेल सके।

जन्मदिन विशेष: इन मामले में सचिन से कहीं आगे हैं ब्रायन लारा, उनकी ये पारियां टेस्ट क्रिकेट में हमेशा रहेगी अमर
X

वेस्टइंडीज ही नहीं विश्व के महान क्रिकेटर ब्रायन लारा का जन्म 2 मई 1969 को त्रिनिदाद में हुआ था। लारा ने अपने क्रिकेट जीवन में कुछ ऐसी ऐतिहासिक पारियां खेली है जो क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी नहीं खेल सके।

स्कूलब्वॉयज लीग में 745 रन बनाकर लारा सबकी नजर में आ चुके थे, उसके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें त्रिनिदाद की अंडर-16 टीम में खेलने का मौका मिला। फिर एक साल बाद ही लारा वेस्टइंडीज की अंडर-19 टीम में भी चुन लिए गए।

इसे भी पढ़े: विराट कोहली अनुष्‍का को बर्थडे पर दे पाएंगे 'जीत का तोहफा', कोहली ने ट्विटर पर इस तरह किया बर्थडे विश

लारा ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरूआत पाकिस्तान के खिलाफ 1990 में की थी। फिर उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। सचिन कभी भी फर्स्ट क्लास या इंटरनेशनल क्रिकेट में तिहरा शतक नहीं लगा सके, वहीं लारा टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरा शतक लगाए हैं।

लारा ने क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी पारी 501 रन बना

ब्रायन लारा काउंटी क्रिकेट में जून 1994 में ब्रिटानिक एश्योरंस काउंटी चैंपियनशिप में वारविकशायर वारविकशायर की ओर से खेलते हुए 427 गेंदों में 62 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 501 रन बनाए थे, ये क्रिकेट इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है।

इसे भी पढ़े: IPL 2018: 7 मैचों में 5 हार, RCB अब भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है, पहले कर चुकी है करिश्मा

ब्रायन लारा का इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे पारी का रिकॉर्ड

ब्रायन लारा 2 अप्रैल 2004 को एंटीगुआ में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने इस पारी के दौरान 582 गेंदों में 43 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 400 रन बनाए थे। ये रिकॉर्ड अभी तक बना हुआ है।

ब्रायन लारा का क्रिकेट करियर

लारा ने 131 टेस्ट मैचों में 52.88 की औसत से 11953 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 34 शतक और 48 अर्धशतक भी लगाए हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरे शतक और 9 दोहरे शतक लगाए हैं।इसके अलावा उन्होंने 299 वनडे मैचों में 40.48 की औसत से 10405 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 63 अर्धशतक लगाए हैं।

-----------------------------------------

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story