श्रीसंथ के इस बर्ताव पर पत्नी भुवनेश्वरी ने सरेआम मांगी माफी, शिल्पा शिंदे ने कह दी ये बड़ी बात
बिग बॉस 12 के इस हफ्ते वीकेंड के वार एपिसोड में भारतीय क्रिकेटर श्रीसंथ के रिच मैन और गरीब आदमी की बात पर भड़कते हुए उन्हें फटकार लगाई थीं। शो के होस्ट बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने उनके बर्ताव और घरवालों पर किए कमेंट्स की वजह से फटकार लगाई थी।

बिग बॉस 12 के इस हफ्ते वीकेंड के वार एपिसोड में भारतीय क्रिकेटर श्रीसंथ के रिच मैन और गरीब आदमी की बात पर भड़कते हुए उन्हें फटकार लगाई थीं। शो के होस्ट बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने उनके बर्ताव और घरवालों पर किए कमेंट्स की वजह से फटकार लगाई थी।
श्रीसंथ की वाइफ भुवनेश्वरी अब अपने पति के सपोर्ट में आ गई है। वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे ने भी श्रीसंथ का बचाव किया है। भुवनेश्वरी ने श्रीसंथ के सपोर्ट में ट्वीट करते हुए लिखा- घरवालों ने श्रीसंथ को इंटरनेशनल कौवा, घटिया, नीच, पागल, फर्जी, मेंटल, दिमाग में कीड़ा, मक्कार, गिरा हुआ जैसे तमाम शब्द बोले हैं।
I will make sure to make him understand that he is the USP of the house as well as the show and has winning spark. Though unintentionally he has committed some mistakes.. but to err is human.. #Sreesanth #SreeFam#BB12 https://t.co/AKilIbPskz
— Shilpa Shinde. Risk everything...Regret nothing... (@ShindeShilpaS) October 28, 2018
इसे भी पढ़ें: सानिया-शोएब के घर आया नन्हा मेहमान, तस्वीरों में जानें इतना आसान नहीं रहा यहां तक सफर
श्रीसंथ के परिवार को भी निशाना बनाया जाता है। श्रीसंथ ने जितना गलत किया है उससे कहीं ज्यादा गलत तो घर के दूसरों सदस्यों ने किया वो तो प्लेट और ग्लास तोड़ रहे हैं।
अपने ट्वीट में भुवनेश्वरी आगे लिखती हैं- श्रीसंथ के साथ हुए इन सारी चीजों को शो में अब तक सीरीयस नहीं लिया गया। लेकिन, श्रीसंत ने जो कहा, उसे सीरियस लिया गया। हम खुद कई बार इन चीजों को इग्नोर करते हैं। लेकिन अब श्री के साथ-साथ हमारा भी सब्र कम हो रहा है। घरवाले श्रीसंत को लगातार टारगेट कर रहे हैं।
शिल्पा शिंदे ने भी किया ट्वीट
वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे ने भी भुवनेश्वरी के ट्वीट पर जवाब दिया है। शिल्पा शिंदे ने ट्वीट करते हुए लिखा- मैं कोशिश करूंगी कि श्री को समझा दूं कि वह घर के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट हैं। इसके अलावा वह सीजन जीतने के भी दावेदार है। उन्होंने अनजाने में कुछ गलतियां की है। लेकिन वह भी इंसान हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- बिग बॉस 12 श्रीसंथ श्रीसंथ वाइफ सलमान खान भुवनेश्वरी श्रीसंथ बिग बॉस 12 श्रीसंथ शिल्पा शिंदे Bigg Boss 12 Sreesanth Sreesanth wife Bigg Boss 12 Sreesanth Sreesanth Wife Bhuvneshwari Sreesanth Bhuvneshwari Sreesanth Weekend Ka Vaar Bhuvneshwari Supports Sreesanth Bhuvneshwari Defends Sreesanth Bhuvneshwari Shreesanth Salman Khan Shilpa Shinde Shilpa