Pro Kabaddi 2017: बेंगलुरु बुल्स ने तेलुगु टाइटंस को दिया झटका
तेलुगु टाइटन्स के कप्तान राहुल चौधरी ने प्रो कबड्डी में अपने 500 रेड पॉइंट पूरे कर लिये हैं।

प्रो कबड्डी लीग 2017 के पांचवें सीजन के तीसरे दिन बेंगलुरु बुल्स और तेलुगु टाइटंस के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। बेंगलुरु बुल्स ने तेलुगु टाइटन्स को 31-21 से हरा दिया।
बेंगलुरु ने 10 अंक से विशाल जीत हासिल की है। तो वहीं इससे पहले 29 जुलाई को पूर्व चैम्पियन पटना पाइरेट्स ने तेलुगु टाइटंस को 35-29 से हरा दिया था।
इसे भी पढ़े:- विराट कोहली ने शतक के साथ रचा 'विराट' रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी
तेलुगु टाइटन्स के कप्तान राहुल चौधरी ने प्रो कबड्डी में अपने 500 रेड पॉइंट पूरे किये, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाये। बुल्स की तरफ से कप्तान रोहित कुमार ने सुपर 10 सहित 12 और अजय कुमार ने 7 अंक हासिल किये।
राहुल चौधरी सिर्फ 4 पॉइंट ही हासिल कर पाए और ये टाइटन्स की हार का प्रमुख कारण रहा।
वहीं इससे पहले मैच में नई टीम हरियाणा स्टीलर्स को रविवार को अपने पहले मैच में एक अंक के मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा है। गाचीबावली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में यू-मुम्बा ने उसे बेहद रोचक मुकाबले में 29-28 से हराया।
मुम्बा की जीत में उसके कप्तान अनूप कुमार का अहम योगदान रहा, जिन्होंने अपने शानदार खेल से छह अंक हासिल करने के साथ ही अहम समय पर अपने अनुभव का बेहतरीन इस्तेमाल किया और अपनी टीम को जीत दिलाई।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App