WV रमन को महिला टीम का कोच बनाने पर विवाद, मिलेगी तगड़ी रकम
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेटिव कमेटी के सदस्यों विनोद राय और डायना एडुल्जी के बीच मतभेद के बीच बीसीसीआई ने विनोद राय के निर्देश पर महिला टीम के कोच पद के क्रिकेटर डब्ल्यूवी रमन को नियुक्त कर दिया हैं।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेटिव कमेटी के सदस्यों विनोद राय और डायना एडुल्जी के बीच मतभेद के बीच बीसीसीआई ने विनोद राय के निर्देश पर महिला टीम के कोच पद के क्रिकेटर डब्ल्यूवी रमन को नियुक्त कर दिया हैं।
जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई डब्ल्यूवी रमन सालाना बहुत ही मोटा वेतन प्रदान करेगा। इसके आलावा महिला टीम के प्रदर्शन के मुताबिक रमन के वेतन में बढ़ोतरी भी होती रहेगी। क्रिकेटर डब्ल्यूवी रमन ने हल ही में महिला टीम के कोच पद के लिए इंटरव्यू दिया था। डब्ल्यूवी रमन की नियुक्ति 2 साल के लिए की गई है।
वहीँ बोर्ड के दुसरे सदस्य डायना एडुल्जी ने क्रिकेटर डब्ल्यूवी रमन की नहिला टीम के कोच के रूप में नियुक्ति को असंवैधानिक करार दिया था। एडुल्जी ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार टीम के कोच की नियुक्ति का अधिकार क्रिकेट सलाहकार कमेटी (सीएसी) के पास है।
एडुल्जी ने कहा कि डब्ल्यूवी रमन की कोच के रूप में नियुक्ति करने वाली कपिल देव की अध्यक्षता वाली समिति असंवैधानिक थी।
कौन हैं डब्ल्यूवी रमन
डब्ल्यूवी रमन अपने समय के बेहद प्रसिद्ध बल्लेबाज रहे हैं उन्होंने घरेलू क्रिकेट में कई बड़ी परियां कहली है। डब्ल्यूवी रमन राहुल अंडर-19 टीम के कोच भी रहे हैं। इसके अलावा डब्ल्यूवी रमन एनसीए में भी बैटिंग कोच रहे हैं।
इतना मिलेगा वेतन
महिला टीम के कोच रमन को मुलने वाली तगड़ी रकम क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा हैं कि बीसीसीआई डब्ल्यूवी रमन को हर 1.75 करोड़ रुपए देगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- board of control cricket in india bcci cricket administrative committee vinod roy diana edulji controversy women cricket team coach wv raman wv raman salary women team who is wv raman diana edulji cricket news भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेटिव कमेटी विनोद राय डायना एडुल्जी विवाद बीसीसीआई विनोद र