BCCI: बीसीसीआई हुआ और अमीर, रेवेन्यू पहुंचा 7000 करोड़ के पार

BCCI News: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान 1,159 करोड़ रुपये के आयकर (Income tax) का भुगतान किया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 37 प्रतिशत अधिक है। राज्यसभा (Rajya Sabha) में पूछे गए एक सवाल के जवाब में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कर रिटर्न के आधार पर पिछले पांच वर्षों में बीसीसीआई (BCCI) के आयकर योगदान के साथ-साथ इसके वित्तीय प्रवाह और बहिर्वाह का विस्तार पूर्वक विवरण दिया।
बीसीसीआई का रेवेन्यू 7000 करोड़ के पार
वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान, बीसीसीआई का आयकर भुगतान 844.92 करोड़ रुपये था, जबकि 2019-20 में बीसीसीआई ने 882.29 करोड़ रुपये का भुगतान किया था। वहीं, बीसीसीआई ने 2017-18 में 596 करोड़ रुपये का टैक्स (Tax) जमा किया था। 2020-21 वित्तीय वर्ष में बोर्ड ने 4,735 करोड़ रुपये की आय दर्ज की, साथ ही कुल 3,080 करोड़ रुपये का व्यय किया। वहीं, राजस्व कमाई मामले में 2021-22 वित्तीय वर्ष के लिए बीसीसीआई का कुल राजस्व (Revenue) 7,606 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था। हालांकि, इस दौरान बोर्ड का खर्च 3000 करोड़ रुपये से अधिक था।
ALSO READ: तिलक वर्मा ने रोहित की बेटी के लिए मनाया खास अंदाज में जश्न
विश्व कप के शेड्यूल में बदलाव
बीसीसीआई इन दिनों आईसीसी (ICC) के साथ मिलकर वनडे विश्व कप (ODI World Cup) के संशोधित कार्यक्रम पर काम करने में व्यस्त है। टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है और कार्यक्रम की भी घोषणा कर दी गई है। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों की आपत्ति और कुछ देशों के कार्यक्रम में बदलाव के अनुरोध के बाद बीसीसीआई और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) विश्व कप के शेड्यूल में बदलाव कर रहे हैं।