अब कोई भारतीय क्रिकेटर नहीं पहन सकेगा जर्सी नंबर 10, ये है वजह
बीसीसीआई ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के जर्सी नंबर-10 को बुधवार को रिटायर घोषित कर दिया।

बीसीसीआई ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के जर्सी नंबर-10 को बुधवार को रिटायर घोषित कर दिया।
बीसीसीआई की इस घोषणा के बाद अब जर्सी नंबर 10 पहनकर कोई भी भारतीय खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मैच में मैदान पर नहीं उतरेगा।
कभी इसी जर्सी को पहनकर सचिन तेंदुलकर भारत के लिए मैदान पर उतरते थे।
2013 में सचिन तेंदुलकर के संन्यास लेने के बाद से ही इस जर्सी को भी रिटायर करने की बात चल रही थी।
इसे भी पढ़े: 7 मैच में 5 शतक, 4 मैच में 1000 रन, कौन हैं ये दो खिलाड़ी, जो विराट-सचिन की राह चल पड़ा है
सचिन तेंदुलकर आखिरी बार मार्च 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ इस जर्सी को पहना था।
उसके बाद से करीब पांच साल तक इस जर्सी नंबर 10 को भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी ने नहीं पहना था।
हाल ही में इस साल अगस्त में तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर श्रीलंका के खिलाफ 10 नंबर की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे थे।
इसके लिए शार्दुल ठाकुर को खेलप्रेमियों का कड़ा विरोध झेलना पड़ा साथ ही सोशल मीडिया पर भी ट्रोल किए गए।
हालांकि किसी घरेलू मैच और इंडिया ए मैच में खिलाड़ियों को 10 नंबर की जर्सी पहनने की छूट दी गई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App