ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच से पहले अचानक टीम इंडिया से बाहर हुआ ये खिलाड़ी, खुद BCCI ने किया रिलीज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच से पहले अचानक टीम इंडिया से बाहर हुआ ये खिलाड़ी, खुद BCCI ने किया रिलीज
X
Border Gavaskar Trophy 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली में खेला जाएगा। 17 फरवरी से शुरू हो रहे इस मैच से पहले टीम इंडिया ने बड़ा फैसला लिया है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली में खेला जाएगा। 17 फरवरी से शुरू हो रहे इस मैच से पहले टीम इंडिया ने जयदेव उनादकट को रिलीज कर दिया है। Jaydev Unadkat ने नागपुर में खेले गए टेस्ट की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे और अब उन्हें इस मैच में भी खेलने का मौका नहीं मिलेगा। आइए जानते हैं पूरा मामला ...

बीसीसीआई ने बयान जारी किया

BCCI ने एक बयान जारी कर कहा कि अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने भारतीय टीम प्रबंधन के परामर्श से जयदेव उनादकट को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम से रिलीज करने का फैसला किया है। उनादकट सौराष्ट्र टीम से जुड़ेंगे, जिसे 16 फरवरी से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बंगाल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी फाइनल खेलना है। वह फाइनल में सौराष्ट्र टीम की कप्तानी करेंगे। बता दें कि सौराष्ट्र की टीम कर्नाटक को 4 विकेट से और बंगाल की टीम ने मध्य प्रदेश को 306 रनों के बड़े अंतर से हराकर Ranji Trophy Final में जगह बनाई है। उनादकट ने इस सीजन में सौराष्ट्र के लिए सिर्फ तीन मैच खेले हैं, जिसमें 13.64 की औसत से 17 विकेट लिए हैं। जिसमें उन्होंने दिल्ली के खिलाफ मैच में हैट्रिक ली थी।

दिसंबर में टीम में वापसी की

गौरतलब है कि उनादकट ने पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से भारतीय टीम में वापसी की थी। उनादकट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में पहले टेस्ट में India's playing XI का हिस्सा नहीं थे। दूसरा टेस्ट 17 से 21 फरवरी के बीच खेला जाएगा, जिसमें भारत की गेंदबाजी में बदलाव करना मुश्किल हो रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story