अब विदेशी दौरे पर क्रिकेटरों के साथ जा सकेंगी गर्लफ्रेंड
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के विदेशी दौरों पर पत्नी या गर्लफ्रेंड साथ ले जाने की अनुमित दे दी है। क्रिकेट प्रशासकीय समिति की ओर से कहा गया है कि क्रिकेटर्स की पत्नी या गर्लफ्रेंड विदेशी दौरे के 10 दिन बाद ही जा सकेंगी।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के विदेशी दौरों पर पत्नी या गर्लफ्रेंड साथ ले जाने की अनुमित दे दी है। क्रिकेट प्रशासकीय समिति की ओर से कहा गया है कि क्रिकेटर्स की पत्नी या गर्लफ्रेंड विदेशी दौरे के 10 दिन बाद ही जा सकेंगी।
हाल ही में विराट कोहली ने क्रिकेटर्स की पत्नी या गर्लफ्रेंड को साथ ले जाने के लिए बीसीसीआई से अपील की थी। हाल ही में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने बीसीसीआई के पास पत्नी और गर्लफ्रेंड को साथ ले जाने के लिए नियमों बदलाव करने की अपील की थी।
कोहली ने रखा था प्रस्ताव
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बोर्ड ने कप्तान विराट कोहली की उस अपील को मान लिया है जिसमें कोहली ने कहा था कि क्रिकेटर्स को पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स को टूर पर साथ ले जाने की इजाजत दी जाए। क्रिकेट प्रशासकीय समिति ने क्रिकेटर्स को अपनी पत्नी और गर्लफ्रेंड को दौरे के 10 दिन बात साथ ले जाने की अनुमति दी है. इसके बाद क्रिकेटर्स की पत्नियां और गर्लफेंड्स पूरे टूर के दौरान साथ रह सकती हैं।
पहले नहीं थी अनुमति
इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड नो वाइव्स- गर्लफ्रेंड पॉलिसी अपनाता था। इसके बाद में बीसीसीआई ने इस नीति में परिवर्तन कर यह नियम बनाया था कि क्रिकेटर्स, कोच और सपोर्ट स्टाफ अपनी पत्नी और गर्लफ्रेंड को दो सप्ताह के लिए अपने साथ विदेशी टूर पर ले जा सकता है।
आस्ट्रेलिया के सीईओ ने की थी पहल
गौरतलब है कि साल 2015 में तत्कालीन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड थे तब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वाइव्स गर्लफ्रेंड के साथ होने की नीति पर अमल किया था।
इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को एशेज दौरे पर अच्छे परिमाम मिले थे। कप्तान कोहली की मांग पर सीओए इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि क्रिकेटर्स विदेशी दौरों पर लंबे समय के लिए घर से बाहर रहते हैं, अगर ऐसे में उनके साथ पत्नी या गर्लफ्रेंड हैं तो उन्हें सकारात्मक माहौल मिल सकता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- bcci virat kohli foreign tour snushka sharma indian player cricket administration committee cricketer foreign touring with girlfriend cricketer foreign touring with wife indian cricket control board ceo james sutherland बीसीसीआई विराट कोहली विदेशी दौरा टीम इंडिया के खिलाड़ी क्रिकेट प्रशासकीय समिति गर्लफ्रेंड के साथ क्रिक�