Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांदीमल, कोच चार वनडे और दो टेस्ट के लिए निलंबित, जानें पूरा मामला

श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांदीमल, कोच चंदिका हाथुरूसिंघे और मैनेजर असांका गुरूसिंघा पर इस साल की शुरूआत में वेस्टइंडीज दौरे पर गेंद से छेड़खानी प्रकरण को लेकर दक्षिण अफ्रीका दौरे के पहले चार वनडे और दो टेस्ट का प्रतिबंध लगा दिया गया है।

श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांदीमल, कोच चार वनडे और दो टेस्ट के लिए निलंबित, जानें पूरा मामला
X

श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांदीमल, कोच चंदिका हाथुरूसिंघे और मैनेजर असांका गुरूसिंघा पर इस साल की शुरूआत में वेस्टइंडीज दौरे पर गेंद से छेड़खानी प्रकरण को लेकर दक्षिण अफ्रीका दौरे के पहले चार वनडे और दो टेस्ट का प्रतिबंध लगा दिया गया है।

तीनों को खेल भावना के विपरीत आचरण का दोषी पाया जाने के बाद प्रतिबंध लगाया गया। स्वतंत्र न्यायिक आयुक्त माइकल बेलोफ ने तीनों पर आठ निलंबन अंक लगाये जिसके मायने हैं कि वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले चार वनडे और दोनों टेस्ट से बाहर रहेंगे।

तीनों को आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने 19 जून को आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.3.1 के उल्लंघन का दोषी पाया जो खेल भावना के विपरीत आचरण से संबंधित है।

आईसीसी के बयान में कहा गया- आठ निलंबन अंक के मायने दो टेस्ट, चार वनडे या आठ वनडे और टी 20 से निलंबन है। न्यायिक आयुक्त द्वारा दी गई व्यवस्था के तहत तीनों सहयोगी स्टाफ भी निलंबित रहेंगे। इन तीनों पर छह डिमेरिट अंक भी लगाये गए हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story