अखबार का दावा, कोहली ने की ''बॉल टेम्परिंग'', देखिए- वीडियो
विराट कोहली नियमों की अनदेखी करते हुए बॉल को गलत तरीके से चमका रहे थे

X
haribhoomi.comCreated On: 23 Nov 2016 12:00 AM GMT
मोहाली. ब्रिटेन के अखबार ने भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली के खिलाफ गेंद से छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे। मंगलवार को समाचार पत्र समूह ने एक विडियो पब्लिश किया है, जिसमें विराट कोहली को गेंद चमकाते हुए दिखाया गया है। अखबार ने दावा किया था कि विराट कोहली नियमों की अनदेखी करते हुए बॉल को गलत तरीके से चमका रहे थे। अखबार के मुताबिक, ऐसा लग रहा था कि कोहली राजकोट में पहले टेस्ट में मिठाई के बचे खुचे हिस्से से गेंद को चमका रहे थे। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टीवी कैमरों से संकेत मिलता है कि कोहली ने अपना दायां हाथ मुंह में डाला और इसके बाद वह एक तरफ से गेंद को चमकाते हुए दिखे।
ICC says Faf du Plessis guilty of ball tampering using mints, Here is virat kohli Doing The Same. Why wasn't he punished? ICC = Big 3 pic.twitter.com/6FSH9sjnQY
— Asfandyar Bhittani (@BhittaniKhannnn) November 22, 2016
नहीं दर्ज हुई कोई शिकायत
मेहमान टीम ने हालांकि कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है और उन्होंने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। गेंद से छेड़छाड़ पर आइसीसी के नियमों के अनुसार अगर कोई टीम विरोधी टीम या उसके खिलाड़ी द्वारा गेंद से छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराना चाहती है तो उसे टेस्ट मैच खत्म होने के पांच दिन के भीतर ऐसा करना होता है। राजकोट टेस्ट 13 नवंबर को खत्म हो गया था और अगर इंग्लैंड को कोई शिकायत करनी थी तो यह 18 नवंबर तक होनी चाहिए थी।
फंस चुके हैं फाफ डु प्लेसिस
ठीक इसी तरह के आरोप में साउथ अफ्रीका के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस फंस गए थे। उनपर आइसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.2.9 के उल्लघंन का आरोप था। डु प्लेसिस को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होबार्ट में खेले गए टेस्ट मैच में बॉल टैंपरिंग का दोषी पाया गया। एक विडियो में यह बात सामने आई थी कि डु प्लेसिस के मुंह में कोई मीठी चीज है और वह उसका साल्विया गेंद पर लगा रहे हैं।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story