Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

VIDEO: पाक बल्लेबाज ने 26 गेंदों में शतक ठोक रचा इतिहास, सानिया मिर्जा के पति ने एक ओवर में जड़े 6 छक्के

पाकिस्तान में खेले गए इस मैच में तो रनों की बरसात सी हो गई एक ने एक ओवर में लगाए 6 छक्के लगाए तो दूसरे ने 26 गेंदों में शतक ठोक इतिहास रचा दिया।

VIDEO: पाक बल्लेबाज ने 26 गेंदों में शतक ठोक रचा इतिहास, सानिया मिर्जा के पति ने एक ओवर में जड़े 6 छक्के
X

पाकिस्तान में खेले गए इस मैच में तो रनों की बरसात सी हो गई एक ने एक ओवर में लगाए 6 छक्के लगाए तो दूसरे ने 26 गेंदों में शतक ठोक इतिहास रचा दिया।

पूर्व विस्फोटक पाकिस्तानी बल्लेबाज शाहिद अफ्रीदी के फाउंडेशन द्वारा रखा गया एक चैरिटी टी-10 मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ी बाबर आजम और शोएब मलिक ने शानदार बल्लेबाजी से एक नया रिकॉर्ड ही बना दिया।

इसे भी पढ़े: साल 2017: टीम इंडिया दो और जीत से बन जाती दुनिया की नंबर-1 टीम, इतने मैच कभी नहीं जीती

एसएएफ ग्रीन टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए बाबर आजम ने 26 गेंदों पर ही शतक जड़ दिया। आजम ने इस शानदार पारी के दौरान 11 छक्के और 7 चौके लगाए।

वहीँ दूसरी तरफ एसएएफ रेड टीम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए शोएब मलिक ने अपने प्रतिद्वंदवी टीम के गेंदबाज बाबर आजम के एक ओवर में छह छक्के जड़ दिए।

ग्रीन टीम की ओर से खेल रहे शाहिद अफ्रीदी ने आखिर में एक चौका मारकर अपनी टीम को जीत दिलाई।

एसएएफ रेड टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 200 रन बनाए। शोएब मलिक ने 20 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेली।

201 रनों के लक्ष्य को एसएएफ ग्रीन टीम ने आसानी से हासिल कर लिया।

बता दें कि टी-10 फॉर्मेट में शोएब मलिक छह गेंदों पर छह छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने।

हालांकि टी-20 फॉर्मेट में भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह ने एक ओवर में छह छक्के लगाने का कारनामा कर चुके हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story