Commonwealth Games 2018 में गोल्ड मेडल जीतने के बाद रामदेव से मिले पहलवान सुशील कुमार, बाबा ने कही ये बात

कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहलवान सुशील कुमार और सुमित मलिक बाबा रामदेव से मिले। इसके बाद रामदेव ने कहा कि हमें दोनों पर गर्व है। दोनों ने देश को गौरव दिया है।
इसे भी पढ़ेंः IPL 2018 : KKR ने DD को 71 रन के विशाल अंतर से हराया, आंद्रे रसल ने खेली तूफानी पारी
बाबा रामदेव ने कहा कि देश के युवाओं को इनसे प्रेरणा लेने की जरुरत है। बाबा ने आगे कहा कि अगर सुशील कुमार को ओलम्पिक में खेलने से नहीं रोका गया होता तो देश के खाते में एक और स्वर्ण पदक होता।
देशवासियों का आर्शिवाद रहता है साथ
सुशील कुमार ने कहा कि मैं आशा करता हूं कि देशवासियों का शुभकामनाएं और आर्शिवाद मेरे साथ हमेशा रहता है तभी में इस तरह का प्रदर्शन कर पाता हूं। मैं देश लगातार खेलना चाहता हूं और भारत के लिए जीतना चाहता हूं।
I hope the best wishes & blessings of all Indians stay with me so that I keep performing like this. I want to keep playing & winning for India. I've already forgotten the matter (Olympic 2016) & moved ahead, had this not been the case I couldn't have won this medal: Sushil Kumar pic.twitter.com/iUir4lDY9t
— ANI (@ANI) April 17, 2018
सुशील कुमार ने आगे कहा कि मैंने इस बात (ओलम्पिक 2016) को भूला दिया था और आगे बढ़ गया, अगर ये केस नहीं होता तो मैं मेडल नहीं जीत पाता।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App