अजलान शाह हॉकी: क्रिकेट के बाद हॉकी में भी लगा भारत को झटका, फाइनल की दौड़ से बाहर
सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के तीसरे मैच में वर्ल्ड नंबर-1 ऑस्ट्रेलिया से 4-2 से भारत को हरा दिया।

भारत को पहले तीन क्वार्टर में लचर खेल के कारण मंगलवार को यहां आस्ट्रेलिया के हाथों 2-4 से हार का सामना करना पड़ा। जिससे वह 27 वें सुल्तान अजलन शाह कप हाकी में फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया।
भारत तीसरे क्वार्टर के बाद 0-4 से पीछे चल रहा था। लेकिन रमनदीप सिंह (52, 53 मिनट) ने चौथे क्वार्टर में दो गोल दागकर हार का अंतर कम किया। आस्ट्रेलिया की तरफ से मार्क नोल्स(28), एरेन जालेवस्की(35), डेनियल बीले(38) और ब्लैक गोवर्स(40) ने गोल किए।
अपने कई सीनियर खिलाड़ियों को विश्राम देने वाले भारत की टूर्नामेंट में यह दूसरी हार है। वह अपने शुरूआती मैच में अर्जेंटीना से 2-3 से हार गया था। इसके बाद उसने इंग्लैंड को 1-1 से बराबरी पर रोका था।
43वें मिनट में ब्लेक गोवर्स ने टीम के लिए चौथा गोल दाग दिया। इसके बाद तीसरे क्वार्टर का समापन हो गया। चौथे क्वार्टर में भारतीय टीम ने अचानक वापसी की।
वहीं 52वें मिनट में रमनदीप सिंह ने टीम के लिए फील्ड गोल किया. अगले ही मिनट एक बार फिर अवसर पाकर रमनदीप ने एक और गोल किया और टीम का स्कोर 2-4 किया। भारत ने 58वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल का अवसर हासिल किया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App