Australian Open 2019: रफेल नडाल, कर्बर और मारिया शारापोवा दूसरे दौर में

मेलबर्न। रफेल नडाल ने आक्रामक प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियाई ओपन (Australian Open 2019) के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया जबकि पूर्व चैम्पियन एंजेलिक कर्बर और मारिया शारापोवा ने भी पहले दौर में जीत दर्ज की।
सत्रह बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन नडाल पैर की चोट के कारण पिछले साल ज्यादा नहीं खेल सके थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के वाइल्ड कार्डधारी जेम्स डकवर्थ को 6-4, 6-3, 7- 5 से हराया। पांचवीं वरीयता प्राप्त केविन एंडरसन भी एड्रियन मानारिनो को 6-3, 5-7, 6-2, 6-1 से हराकर दूसरे दौर में पहुंच गए।
महिला वर्ग में दूसरी वरीयता प्राप्त एंजेलिक कर्बर ने स्लोवेनिया की पोलोना हर्कोग को 6- 2, 6-2 से हराया। यहां 2008 की चैम्पियन शारापोवा ने ब्रिटेन की हैरियट डार्ट को 6-0, 6-0 से हराया।
पांचवीं वरीयता प्राप्त स्लोएने स्टीफेंस ने अमेरिका की ही टेलर टाउंसेंड को दो सेटों में हराया। जर्मनी की 14वीं वरीयता प्राप्त जूलिया जार्जेस और पूर्व फ्रेंच ओपन चैम्पियन येलेना ओस्टापेंको भी हारकर बाहर हो गई। ब्रिटेन की कैटी बूल्टर ने रूस की एकातेरिना माकारोवा को 6-0, 4-6, 7-6 से हराया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App