AUS vs SL 2nd Test: गर्दन पर गेंद लगने के बाद मैदान पर गिर गए थे दिमुथ करुणारत्ने, चोट पर आया लेटेस्ट अपडेट, देखें VIDEO
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मनुका ओवल में पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस की बाउंसर पर गर्दन पर चोट लगने के बाद मैदान पर गिर गए थे। और उन्हें अस्पताल ले जाया गया था।

AUS vs SL 2nd Test Dimuth Karunaratne Injury
श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने पुष्टि की है कि श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने को शनिवार को कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में गर्दन में चोट लगने के कारण अस्पताल ले जाने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। एसएलसी ने कहा कि दिमुथ को सभी जांच पूरी करने के बाद कैनबरा अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कल उसके खेलने की स्थिति पर विचार किया जाएगा।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मनुका ओवल में पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन दिमुथ करुणारत्ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस की बाउंसर पर गर्दन पर चोट लगने के बाद मैदान पर गिर गए थे।
Get well soon @IamDimuth we know your a tough cookie and team needs you.Get well first and go get a biggie 👏👏 pic.twitter.com/Dsvcgura8T
— Angelo Mathews (@Angelo69Mathews) February 2, 2019
लगभग 15 मिनट के लिए खेल को रोक दिया गया क्योंकि मैदान पर करुणारत्ने का इलाज किया गया था हालांकि इसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया और फिर एम्बुलेंस द्वारा कैनबरा अस्पताल ले जाया गया।
— Mr Gentleman (@183_264) February 2, 2019
करुणारत्ने 48 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने लाहिरू थिरिमाने के साथ ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 534 रनों के जवाब में 90 रनों की साझेदारी कर चुके थे। उसी समय कमिंस के पर वह घायल हो गए।
श्रीलंका के क्रिकेटर एंजेलो मैथ्यूज ने करुणारत्ने के अस्पताल में इलाज कराए जाने की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें करुणारत्ने के गर्दन पर बैंड लगा हुआ है। मैथ्यूज ने ट्वीट करते हुए करुणारत्ने के जल्द ठीक हो जाने की कामना की।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- AUS vs SL 2nd Test Dimuth Karunaratne Australia vs Sri Lanka Dimuth Karunaratne injury video Pat Cummins Phillip Hughes Pat Cummins bouncer Dimuth Karunaratne discharged from hospital Australia vs Sri Lanka 2nd Test Australia vs Sri Lanka 2019 Sri Lanka Cricket SLC दिमुथ करुणारत्ने पैट कमिंस दिमुथ करुणारत्ने को लगी चोट पैट कमिंस का बाउंसर ऑस्ट्रेलिया