VIDEO: क्रिकेट इतिहास का सबसे बेवकूफाना रन आउट, बल्लेबाज को पता भी नहीं चला और इस तरह हो गया आउट
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच अबू धाबी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन एक हैरान कर देने वाला नजारा देखने को मिला। इस मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाज अजहर अली अजीबगरीब तरीके से रन आउट हो गए।

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच अबू धाबी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन एक हैरान कर देने वाला नजारा देखने को मिला। इस मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाज अजहर अली अजीबगरीब तरीके से रन आउट हो गए।
इस रन आउट को क्रिकेट इतिहास का सबसे बेवकूफाना रन आउट में से एक माना जा रहा है। नजारा कुछ ऐसा था कि खुद बल्लेबाज को भी पता नहीं चला कि वो रन आउट हो गए हैं।
इसे भी पढ़ें: HBD Special: अपने ही रिश्तेदार को दिल दे बैठे थे वीरेन्द्र सहवाग, तस्वीरों में जानें शादी को तैयार नहीं थी फैमिली
ऐसे हुए रन आउट
पाकिस्तान की दूसरी पारी का 53वां ओवर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पीटर सिडल फेंक रहे थे। इस ओवर की तीसरी गेंद पर बल्लेबाजी कर रहे अजहर अली ने शॉट खेला और गेंद बाउंड्री की ओर जाने लगी। इसी बीच अजहर और नॉन स्ट्राइक पर खड़े शफीक बीच पिच पर ही खड़े होकर आपस में बात करने लगे।
Unbelievable. 😳
— Abu Eesa Niamatullah (@Niamatullah) October 18, 2018
Azhar Ali run out whilst chatting with Shafiq in the middle, thinking he's hit a four. Except he didn't. Dumb and dumber.
Easily the stupidest piece of cricket I've ever seen in 35 years of watching and playing cricket.
Pakistan bloody Zindabad.#PAKvsAUS pic.twitter.com/nhFgRoq2aw
दोनों बल्लेबाज़ बातों में लगे रहे और उधर मिेशेल स्टार्क ने गेंद को फील्ड कर थ्रो कर दिया और टिम पेन ने देखा कि दोनों बल्लेबाज पिच से बाहर हैं तो इसका फायदा फायदा उठाते हुए उन्होंने गिल्लियां बिखेर दी।
गिल्लियां बिखरने के बाद जब ऑस्ट्रेलियाई टीम जश्न मनाने लगी तब दोनों पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों को पता चला कि आखिर हुआ क्या तबतक अजहर अली रन आउट हो चुके थे। आउट होने से पहले अजहर ने 64 रन बनाए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान टेस्ट सीरीज 2018 ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान 2018 दूसरा टेस्ट अजहर अली रन आउट मिचेल स्टार्क Australia Pakistan Test Series 2018 Australia vs Pakistan 2018 Second Test Azhar Ali Run Out unusual Run Out Azhar Ali run out Mitchell Starc bizarre run out caught standing mid pitch Australia vs Pakistan 2018 Schedule AU