Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

एशियाई युवा मुक्केबाजी में नवीन, अंकित पदक की दौर में

नवीन ने क्वार्टरफाइनल बाउट में चीन के हुआंग रूई को सर्वसम्मत फैसले में हराया

एशियाई युवा मुक्केबाजी में नवीन, अंकित पदक की दौर में
X

आज का दिन भारत के लिए एशियाई युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप में शानदार रहा। भारत के प्रतिभाशाली खिलाड़ी नवीन बूरा और अंकित ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। बता दे नवीन बूरा और अंकित ने सोमवार को यहां एशियाई युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप में सेमीफाइनल में पहुंचकर अपने वर्गों में पदक पक्के किए हैं।

जिससे भारत के लिए यह दिन मिश्रित परिणाम वाला रहा। नवीन ने क्वार्टरफाइनल बाउट में चीन के हुआंग रूई को सर्वसम्मत फैसले में हराया। जबकि अंकित ने किर्गीस्तान के एडिलेट एजेनबर्डी ऊलू को शिकस्त दी। अंकित अब साकडा रूआमथाम से भिड़ेंगे जिन्होंने मंगोलिया के बयामबातसोगट तुगुलदुर को पराजित किया।

वहीं नवीन का सामना थाईलैंड के पीरापट यिसुंगनोएन से होगा जिन्होंने ईरान के मोहम्मद असगरी को मात दी। बात दे कि सुदीप जापान के रूयुतारो नागागाकी से सर्वसम्मत फैसले में हार गए थे। वहीं आशीष को उज्बेकिस्तान के अर्गाशेव तिमुर से हार मिली।

भारत के इस तरह टूर्नामेंट में तीन मुक्केबाज सेमीफाइनल में पहुंच गये हैं क्योंकि हर्षप्रीत सहरावत :91 किग्रा से अधिक: को ड्रा में कम खिलाड़ियों के कारण सीधे प्रवेश मिला है। वह छह जुलाई को उज्बेकिस्तान के मुलोजोनोव इयाजिजबेक से भिड़ेंगे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story