परिवार के त्याग और मेहनत से जीता एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड, जानिए नवजोत कौर के संघर्षों के बारे में
भारतीय महिला पहलवान नवजोत कौर ने 2 मार्च को एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर एक नया इतिहास रच दिया है।

भारतीय महिला पहलवान नवजोत कौर ने 2 मार्च को एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर एक नया इतिहास रच दिया है। नवजोत ने किर्गिस्तान के बिश्केक में हुई एशियाई चैंपियनशिप में महिलाओं की 65 किग्रा फ्री स्टाइल कैटिगरी के फाइनल में जापान की मिया इमाई को 9-1 से पटखनी देकर ये खिताब अपने नाम किया है।
नवजोत कौर यह मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला
नवजोत कौर यह मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं। यह सब उनके लिए आसान नहीं था इस जीत के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। उनके पूरे परिवार का त्याग और अथक मेहनत भी छिपी है। उनके पिता ने कर्ज ले-लेकर अपनी बेटी को आगे बढ़ाया। इतना ही नहीं भाई-बहन ने नवजोत के लिए अपना करियर तक दांव पर लगा दिया।
#Punjab: Parents of Navjot Kaur who won India's first gold at Asian Wrestling Championship on 2 March say that their dream has come true and they're extremely happy. We credit this win to her hard work & she will now aspire to win gold in Olympics. pic.twitter.com/4Bpd0oOwKK
— ANI (@ANI) March 4, 2018
ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर भारत लाए: नवजोेत
नवजोत कौर के माता-पिता का कहना है कि उनका सपना सच हो गया है और वह अपनी बेटी की जीत से बेहद खुश हैं। इस जीत का श्रेय वे नवजोत कौर की कड़ी मेहनत को देते हैं। वही अब उनका सपना है कि नवजोत ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीत कर भारत में लाए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App