भारत ने ओमान को 11-0 से हराकर धमाकेदार शुरुआत की, अगला मैच चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से

भारत ने ओमान को 11-0 से हराकर धमाकेदार शुरुआत की, अगला मैच चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से
X
युवा स्ट्राइकर दिलप्रीत सिंह की हैट्रिक की मदद से मौजूदा चैंपियन भारत ने मेजबान ओमान को 11-0 से करारी शिकस्त देकर एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।

युवा स्ट्राइकर दिलप्रीत सिंह की हैट्रिक की मदद से मौजूदा चैंपियन भारत ने मेजबान ओमान को 11-0 से करारी शिकस्त देकर एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। ओमान ने पहले क्वार्टर में भारत को गोल नहीं करने दिया।

भारतीय टीम ने 17वें मिनट में ललित उपाध्याय के गोल से खाता खोला। गुरुवार को खेले गये मैच में दूसरे क्वार्टर में भारतीय टीम ने कुल चार गोल किये। उपाध्याय के अलावा हरमनप्रीत सिंह ने 22वें मिनट, नीलकांत शर्मा ने 23वें मिनट और मनदीप सिंह ने 30वें मिनट में गोल दागे।

इसे भी पढ़ें: वीरेन्द्र सहवाग: 2 गेंदों पर 21 रन ठोकने वाला दुनिया का इकलौता बल्लेबाज, जानें कैसे हुआ ये कारनामा

पहले क्वार्टर में भारतीय खेमे में सेंध लगाने की असफल प्रयास करने वाला ओमान दूसरे क्वार्टर में पूरी तरह से दबाब में दिखा और फिर इससे आखिर तक नहीं उबर पाया। दिलप्रीत ने तीन गोल (41वें, 55वें और 57वें मिनट) किये और उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया।

उनके अलावा गुरजंत सिंह (37वें मिनट), आकाशदीप सिंह (27वें मिनट), वरूण कुमार (49वें मिनट) और चिंगलेनसना सिंह (53वें मिनट) ने भी भारत की तरफ से गोल दागे। सीनियर राष्ट्रीय टीम की तरफ से पहली बार मैन आफ द मैच बनने वाले दिलप्रीत ने इसका श्रेय अपने साथियों को दिया जिन्होंने मौके बनाए।

दिलप्रीत ने कहा- यह एक के प्रयास से संभव नहीं था। मेरे साथियों ने मौके बनाये जिससे मैं गोल कर पाया। भारतीय कोच हरेंद्र सिंह ने कहा कि टीम का लक्ष्य बड़ी जीत दर्ज करना था।

उन्होंने कहा- हम इस तरह से शुरुआत करके खुश हैं लेकिन आगे चुनौती कड़ी होगी। हमने पहले क्वार्टर में जिस तरह का खेल दिखाया उससे मैं खुश नहीं हूं। भारत अगला मैच रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से खेलेगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story