एशियन गेम्सः रजत पर निशाना और पानी से निकाला कांसा, भारत 17 पदकों के साथ 16वें स्थान पर

भारतीय रिकर्व तीरंदाजों ने व्यक्तिगत स्पर्धा में निराशाजनक प्रदर्शन किया लेकिन देश के पास अब भी 17वें एशियाई खेलों में महिला टीम वर्ग में कांस्य पदक जीतने का मौका है। दीपिका कुमारी, एल बोंबायला देवी और लक्ष्मीरानी मांझी की भारतीय रिकर्व टीम सेमीफाइनल में पहुंचने से अब भी पदक की दौड़ में कायम है। हालांकि उन्हें अंतिम चार चरण में प्रबल दावेदार दक्षिण कोरिया से 0-6 से पराजय का मुंह देखना पड़ा, लेकिन भारतीय टीम अब रविवार को कांस्य पदक के प्ले आफ में जापान से भिड़ेगी। भारतीय तिकड़ी ने उजबेकिस्तान को 6-0 से हराने के बाद क्वार्टर फाइनल में ताइपे को 5-4 से मात दी। लेकिन कोरिया के सामने वह लचर ही साबित हुई जिसने जीत दर्ज कर फाइनल में आसानी से प्रवेश किया। लेकिन पुरुष रिकर्व टीम का अभियान एलिमिनेशन राउंड में खत्म हो गया, उन्हें हांगकांग से 3-5 से पराजय झेलनी पड़ी। अतनु दास, तरूणदीप राय और जयंत तालुकदार की टीम को चौथे सेट में एक अंक से पराजय भारी पड़ी जिसमें उन्होंने 52 और हांगकांग ने 53 स्कोर किया।