एशियन गेम्सः रजत पर निशाना और पानी से निकाला कांसा, भारत 17 पदकों के साथ 16वें स्थान पर
वह हीट्स में शीर्ष पर रहे और बाद में फाइनल्स में उन्होंने 28.26 सेकेंड का समय निकालकर तीसरा स्थान हासिल किया।

X
haribhoomi.comCreated On: 27 Sep 2014 12:00 AM GMT

हॉकी में मलेशिया से जीतेः हॉकी में भारतीय महिला टीम ने मलेशिया को 6-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई जहां उसका मुकाबला पूल बी से शीर्ष पर रहने वाले मेजबान दक्षिण कोरिया से होगा। भारत की तरफ से जसप्रीत (चौथे और 20वें मिनट) और रानी (नौवें और 39वें मिनट) ने दो-दो जबकि नमिता टोप्पो (17वें मिनट) और वंदना कटारिया (50वें मिनट) ने एक-एक गोल दागा।
Next Story