Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Asian Games 2018: चक दे इंडिया: शूटर लक्ष्य ने जीता सिल्वर मेडल, विनेश फोगाट गोल्ड से एक कदम दूर

18वें एशियाई खेलों में भारत के लिए रेसलर विनेश फोगाट ने एक और मेडल पक्का किया। 19 वर्षीय लक्ष्य ने पुरुषों के ट्रैप शूटिंग इवेंट में रजत पदक जीता और इसके साथ ही यह शूटिंग में भारत का तीसरा पदक है।

Asian Games 2018: चक दे इंडिया: शूटर लक्ष्य ने जीता सिल्वर मेडल, विनेश फोगाट गोल्ड से एक कदम दूर
X

18वें एशियन गेम्स में भारत के लिए रेसलर विनेश फोगाट ने एक और मेडल पक्का किया। दूसरे दिन विनेश कुश्ती के 50 किलो फ्रीस्टाइल स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गई है।

भारत ने 2018 एशियाई खेलों का अपना चौथा पदक जीता। 19 वर्षीय लक्ष्य ने पुरुषों के ट्रैप शूटिंग इवेंट में रजत पदक जीता और इसके साथ ही यह शूटिंग में भारत का तीसरा पदक है।

विनेश गोल्ड मेडल से अब एक कदम दूर है। फाइनल मुकाबला शाम 6 बजे से खेला जाएगा। विनेश ने सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान की पहलवान दौलतबाइक याकशीमुरातोवा को सिर्फ 1:15 मिनट में तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हरा दिया।

दूसरे दिन भारत के शूटर दीपक कुमार और स्टार शटलर पीवी सिंधु को पहली सफलता मिल गई है। शूटर दीपक कुमार को 10 मीटर रायफल (मैन) में सिल्वर मेडल मिला है।

इसे भी पढ़ें: ENGvIND: भारत-इंग्लैंड तीसरा टेस्ट: हार्दिक पांड्या के जोरदार पंच से इंग्लैंड पस्त, भारत मस्त

बता दें कि इससे पहले रविवार को रवि कुमार और अपूर्वी चंदेला ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में कांस्य पदक जीता था। जबकि कुश्ती में बजरंग पूनिया ने पहले ही दिन भारत की झोली में गोल्ड डाला था।

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में इस बार एशियन गेम्स 2018 का आयोजन हो रहा है। संभावना है कि भारत इस बार अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story