एथलीट के साथ अफेयर की खबर से आहत गोल्ड मेडल जीतने वाली विनेश फोगाट ने लिखा भावुक ट्वीट

हाल ही में एशियन गेम्स 2018 में विनेश फोगाट ने कुश्ती में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। विनेश ने महिला कुश्ती 50 किग्रा स्पर्धा में जापान की युकी इरी को हराकर यह मेडल अपने नाम किया।
इसके साथ ही वह एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली देश की पहली महिला पहलवान बन गईं। इस यादगार सफलता पर पूरे देश ने विनेश को जमकर बधाई दी। फोगाट परिवार और पूरा देश विनेश के गोल्डेन सफलता की खुशी मना रहा है।
इसे भी पढ़ें: पिता की मौत से अकेले पड़ गए थे ऋषभ पंत, जानें फिर कैसे टीम इण्डिया में खेलने तक का सफर तय किया
Really sad to see that a simple gesture of being present when one athlete is chasing glory for #India is painted in the wrong light 😔 Myself and @Neeraj_chopra1 and every other Indian athlete will support each other to ALWAYS make 🇮🇳 proud, nothing more! Thank you 🙏 pic.twitter.com/LnQAQIGcwu
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) August 22, 2018
वहीं एक हिंदी अखबार ने विनेश फोगाट और भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के बीच अफेयर को लेकर एक खबर छापी। जिससे बुरी तरह आहत हुई विनेश ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडिल से इस खबर पर सफाई देते हुए एक भावुक संदेश लिखा।
उन्होंने लिखा- यह देखकर बहुत दुख होता है जब भारत का सम्मान और गौरव बढ़ाने वाले एक एथलीट की गलत तस्वीर पेश की जाती है। मैं और नीरज और बाकी सभी भारतीय एथलीट हमेशा एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं ताकि भारत को गर्व महसूस करा सकें। इसके अलावा और कुछ नहीं है। शुक्रिया
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App