Asian Games 2018: तेजिंदर पाल सिंह तूर ने पुरुष शॉटपुट में स्वर्ण पदक जीता
इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबर्ग में चल रहे 18वें एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है।

इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबर्ग में चल रहे 18वें एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। एशियाई खेलों के सातवें दिन पुरुष शॉटपुट में तेजिंदर पाल सिंह तूर ने स्वर्ण पदक जीता है।
#AsianGames2018: Tajinderpal Singh Toor wins gold medal in men's Shot Put. pic.twitter.com/KEzz1yzo9y
— ANI (@ANI) August 25, 2018
तेजिंदर पाल सिंह तूर के स्वर्ण पदक जीतने के बाद भारत के सात स्वर्ण पदक भी हो गए हैं। इससे पहले महिला लाइट बॉक्सिंग में पवित्रा ने 60 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। पवित्रा ने प्री-क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान की रुखसाना परवीन के खिलाफ टेक्निकल सुपीरीऑरिटी के आधार पर मुकाबला जीता।
वहीं स्क्वैश में दीपिका पल्लीकल, जोशना चिनप्पा और सौरभ घोषाल सेमीफाइनल में हार गए। तीनों को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। बता दें कि इंडिया टीम पिछले कुछ समय से बगैर कोच खेल रही है।
#AsianGames2018: Saurav Ghoshal takes home bronze medal after losing to Hong Kong's Chung Ming in men's singles squash semifinal. pic.twitter.com/1gie6l3L6Z
— ANI (@ANI) August 25, 2018
हालांकि एसआरएफआई ने साइरस पोंचा और भुवनेश्वरी कुमारी को बतौर कोच टीम के साथ भेजा, लेकिन खिलाड़ी खुद ही एक-दूसरे को ट्रेनिंग देते रहे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App