Asian Games 2018: सिल्वर मेडल जीतने वाले संजीव राजपूत ने कहा- पिछले 4 वर्षों से मेरे पास कोई नौकरी नहीं थी
एशियन गेम्स 2018 में भारतीय निशानेबाज संजीव राजपूत ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता है।

एशियन गेम्स 2018 में भारतीय निशानेबाज संजीव राजपूत ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता है। सिल्वर मेडल जीतने के बाद न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए संजीव ने कहा यह पदक ओलंपिक मेडल जीतने में मदद करेगा क्योंकि शीर्ष रैंकिंग विश्व एथलीट इस प्रतियोगिता में भाग लेते हैं।
पिछले 4 वर्षों से मेरे पास कोई नौकरी नहीं थी लेकिन फिर भी मैंने अपने प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित किया। बता दें कि मंगलवार को हुए इस प्रतियोगिता में संजीव को 452.7 अंक मिले। एशियन गेम्स की इस स्पर्धा में संजीव का यह पहला मेडल है।
This medal is next to winning an Olympics medal as top ranking world athletes come to this competition. I don't have a job for the past 4 yrs but even then I concentrated on my performance: Sanjeev Rajput, silver medal winner in Men's 50m Rifle 3 Positions at #AsianGames2018 pic.twitter.com/9A3D8IvhzX
— ANI (@ANI) August 21, 2018
इससे पहले संजीव राजपूत ने इसी वर्ग में 2006 एशियाड में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। वहीं कॉमनवेल्थ में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। 2006 में ब्रॉन्ज और 2014 में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App