फाइनल में हार के बाद छलका पीवी सिंधु के पिता का दर्द, सायना नेहवाल ने खुद को दिया दिलासा
इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबर्ग में चल रहे 18वें एशियन गेम्स के 10वें दिन भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु गोल्ड मेडल से चूक गई। इस हार के बाद पीवी सिंधु के पिता पी.वी. रमन का छलका दर्द।

इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबर्ग में चल रहे 18वें एशियन गेम्स के 10वें दिन भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु गोल्ड मेडल से चूक गई। पीवी सिंधु महिला बैडमिंटन एकल फाइनल मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-1 ताई जु यिंग से हार गई है और उसे सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा।
इस हार के बाद पीवी सिंधु के पिता पी.वी. रमना ने कहा- मैं उनके प्रदर्शन से खुश हूं, उसने एक कठिन मुकाबला लड़ी, उसके सामने आगे और अधिक प्रतियोगिताएं आ रही हैं, उन्हें कड़ी मेहनत करनी होगी।
I am happy with her performance, she gave a tough fight. She has more competitions coming up, she will have to keep working hard: PV Ramana, PV Sindhu's father #AsianGames pic.twitter.com/lQLZseiJz5
— ANI (@ANI) August 28, 2018
इसे भी पढ़ें: सहेली है क्रिकेटर की पत्नी, मेडल जीतने वाली खुद है देश के पहले फील्ड मार्शल की पोती
वहीं दूसरी तरफ सेमीफाइनल में हारकर ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने कहा- एशियन गेम्स हमारे लिए ओलंपिक की तरह है मैंने कड़ी मेहनत की और अच्छी तरह से ध्यान केंद्रित किया था। गोल्ड को जीतना आसान नहीं है, जब आपके सामने सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हो।
Asian Games is like Olympics for us. I had worked hard and focused well. It is not easy to win a gold, you have to beat the best: Shuttler Saina Nehwal on winning bronze in Women's Singles at #AsianGames2018 pic.twitter.com/DwPT8Camqh
— ANI (@ANI) August 28, 2018
बता दें कि 23 वर्षीय हैदराबादी खिलाड़ी पीवी सिंधु से पहले एशियाई खेलों में किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने कभी भी एकल स्पर्धा के फाइनल में नहीं पहुंच पाया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App