Asian Games 2018: गोल्ड मेडल जीतकर इस पहलवान ने रचा इतिहास, मंच पर CM से भी ''भिड़'' चुके हैं
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में 18वां एशियन गेम्स खेला जा रहा है। रविवार को पहले ही दिन भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया।

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में 18वां एशियन गेम्स खेला जा रहा है। रविवार को पहले ही दिन भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया।
कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद अब एशियन गेम्स में भी बजरंग ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इसी के साथ पूनिया दो बड़े आयोजनों में स्पर्ण पदक जीत चुके हैं।
इसे भी पढ़ें: ENGvIND: भारत-इंग्लैंड तीसरा टेस्ट: हार्दिक पांड्या के जोरदार पंच से इंग्लैंड पस्त, भारत मस्त
लेकिन ये पहलवान अखाड़े में अपने प्रतिद्वंदी को धूल चटाने के साथ एक बार सीएम से भी भिड़ गए थे। आइये आगे जानते हैं पहलवान बजरंग पूनिया के बारे में कुछ दिलचस्प बातें।
भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया का जन्म हरियाणा के झज्जर जिले के खुदान गांव में हुआ हैं। उन्होंने सात साल की उम्र से ही कुश्ती सीखना शुरू कर दिया था।
बता दें कि बजरंग पूनिया 60 किलोग्राम भार वर्ग में साल 2013 में दिल्ली में आयोजित एशियन गेम्स में और साल 2013 में ही वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप्स में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था।
इसे भी पढ़ें: Asian Games 2018: चक दे इंडिया: शूटर लक्ष्य ने जीता सिल्वर मेडल, विनेश फोगाट गोल्ड से एक कदम दूर
ग्लासगो 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में उन्होंने 61 किलोग्राम स्पर्धा में रजत पदक जीता था। इसके अलावा साल 2017 एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप्स और राष्ट्रमंडल खेल 2018 में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच चुके हैं।
जब सीएम से लड़ पड़े
दरअसल जब नई खेल नीति को लेकर कॉमनवेल्थ गेम्स में हरियाणा के पदक विजेताओं और सरकार के बीच तनातनी बढ़ गई थी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और पहलवान बजरंग पूनिया एक ही कार्यक्रम में आमने-सामने थे।
इसी कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल और बजरंग के बीच कुछ विवाद हुआ, फिर इसके बाद बजरंग सीएम के मंच से भी उतरने लगे हालांकि ओलंपिक मेडलिस्ट योगेश्वर दत्त ने उन्हें समझाकर मंच पर ले गए थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App