फवाद मिर्जा ने मेडल जीतकर रचा इतिहास, साइना नेहवाल और पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश
इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबर्ग में चल रहे 18वें एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है।

इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबर्ग में चल रहे 18वें एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारत ने रविवार को आठवें दिन घुड़सवारी स्पर्धा में दो सिल्वर मेडल हासिल किए हैं। भारत को घुड़सवारी की एकल स्पर्धा में पहला सिल्वर मेडल फवाद मिर्जा ने दिलाया, वहीं दूसरा सिल्वर मेडल टीम स्पर्धा में हासिल हुआ है।
#AsianGames2018: India's Fouaad Mirza wins silver medal in Eventing Individual Equestrian, India wins silver medal in Equestrian team event also. pic.twitter.com/rmIyASsLPR
— ANI (@ANI) August 26, 2018
साथ ही भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने थाईलैंड की रैचानॉक इंथानॉन को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है और पीवी सिंधु ने बैडमिंटन सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए थाईलैंड के निचएन जिंदापोल को हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है।
Saina Nehwal defeats Thailand's Ratchanok Intanon in quarterfinals, moves into semifinals #AsianGames pic.twitter.com/QccQs91fmn
— ANI (@ANI) August 26, 2018
फवाद मिर्जा ने इस तरह जीता एशिया खेलों का पहला मेडल
फवाद मिर्जा ने सेनोर मेडिकोट नाम के घोड़े के साथ फाइनल में 26.40 सेकेंड में अपनी स्पर्धा को पूरा कर दूसरा स्थान प्राप्त किया और सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया।
बता दें कि पांच साल की उम्र से घुड़सवारी सीख रहे, मिर्जा ने 2014 में हुए एशियाई खेलों में इसी स्पर्धा में 10वां स्थान हासिल किया था। यह एशियाई खेलों का फवाद मिर्जा का पहला मेडल है।
इस स्पर्धा का स्वर्ण मेडल जापान के योशियाकी ओइवा ने जीता। उन्होंने 22.70 सेकेंड का समय लिया। चीन के एलेक्स हुआ ने 27.10 सेकेंड का समय लेकर ब्रांज मेडल जीता।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App