Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

फवाद मिर्जा ने मेडल जीतकर रचा इतिहास, साइना नेहवाल और पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश

इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबर्ग में चल रहे 18वें एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है।

फवाद मिर्जा ने मेडल जीतकर रचा इतिहास, साइना नेहवाल और पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश
X

इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबर्ग में चल रहे 18वें एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारत ने रविवार को आठवें दिन घुड़सवारी स्पर्धा में दो सिल्वर मेडल हासिल किए हैं। भारत को घुड़सवारी की एकल स्पर्धा में पहला सिल्वर मेडल फवाद मिर्जा ने दिलाया, वहीं दूसरा सिल्वर मेडल टीम स्पर्धा में हासिल हुआ है।

साथ ही भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने थाईलैंड की रैचानॉक इंथानॉन को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है और पीवी सिंधु ने बैडमिंटन सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए थाईलैंड के निचएन जिंदापोल को हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है।

फवाद मिर्जा ने इस तरह जीता एशिया खेलों का पहला मेडल

फवाद मिर्जा ने सेनोर मेडिकोट नाम के घोड़े के साथ फाइनल में 26.40 सेकेंड में अपनी स्पर्धा को पूरा कर दूसरा स्थान प्राप्त किया और सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया।

बता दें कि पांच साल की उम्र से घुड़सवारी सीख रहे, मिर्जा ने 2014 में हुए एशियाई खेलों में इसी स्पर्धा में 10वां स्थान हासिल किया था। यह एशियाई खेलों का फवाद मिर्जा का पहला मेडल है।

इस स्पर्धा का स्वर्ण मेडल जापान के योशियाकी ओइवा ने जीता। उन्होंने 22.70 सेकेंड का समय लिया। चीन के एलेक्स हुआ ने 27.10 सेकेंड का समय लेकर ब्रांज मेडल जीता।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story