Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

आखिर कौन है ये हसीना, जिसने एशियन गेम्स में मेडल के साथ जीत लिया सभी का दिल, देखें HOT तस्वीरें

इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबर्ग में चल रहे 18वें एशियन गेम्स में भारत की स्टार स्क्वॉश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल ने ब्रॉन्ज मेडल मेडल जीता।

आखिर कौन है ये हसीना, जिसने एशियन गेम्स में मेडल के साथ जीत लिया सभी का दिल, देखें HOT तस्वीरें
X

इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबर्ग में चल रहे 18वें एशियन गेम्स में भारत की स्टार स्क्वॉश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल स्क्वैश महिला एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल में हार गई।

हालांकि दीपिका सेमीफाइनल में हार गई लेकिन उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया। दीपिका गोल्ड से भले ही चूक गई लेकिन उन्होंने वहां अपने खेल से लोगों का दिल जीत लिया।

इसे भी पढ़ें: Asian Games 2018: आज भारत के लिए 'गोल्डेन डे', जानें कुल कितने हुए पदक

दीपिका पल्लीकल की उपलब्धि

दीपिका पल्लीकल इससे पहले गोल्ड कोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में तीन मेडल अपने नाम किया था। इससे पहले वर्ष 2014 एशियाई खेलों में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जबकि 2014 के ग्लास्गो गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था।

‘ Tear off the mask , your face is glorious. ‘ - Rumi

A post shared by Dipika Pallikal Karthik (@dipikapallikal) on

Suited up in @adidas for @vogueindia ❤️❤️❤️

A post shared by Dipika Pallikal Karthik (@dipikapallikal) on

We clean up well... 🕺🏼💃🏼

A post shared by Dipika Pallikal Karthik (@dipikapallikal) on

दीपिका की लव स्टोरी और क्रिकेटर से शादी

खेल के अलावा दीपिका की निजी जिंदगी बहुत ही दिलचस्प है। बता दें कि दीपिका पल्लीकल भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की दूसरी पत्नी है। कार्तिक की पहली पत्नी उनके बचपन की दोस्त निकिता थी जिसे उन्‍होंने तलाक दे दिया था।

इसके बाद दिनेश और दीपिका के बीच लव स्टोरी शुरू हुई और बाद में दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। दोनों की शादी के तीन साल हो चुके हैं। साथ ही बताते चले कि दीपिका इसाई है जबकि दिनेश कार्तिक हिंदू है, इसलिए इनलोगों की शादी भी दोनों के धर्मों के अनुसार हुई है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story