भारत-पाकिस्तान में हाई वोल्टेज मैच आज, भारत को रोकने में एड़ी-चोटी का दम झोंक देगा पाक
मौजूदा टूर्नामेंट में जबरदस्त फार्म में चल रही भारतीय टीम, पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में पहुंचने का इरादा लेकर उतरेगी

एशिया कप के सुपर-4 मैच में गुरुवार को भारतीय हॉकी टीम, मलेशिया को 6-2 से पराजित करने के साथ ही सुपर-4 में टॉप पर पहुंच गई। टॉप पर पहुंचने की वजह से शनिवार को भारत, सुपर-4 में सबसे नीचे रहने रहने वाली अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिडेंगी।
पाकिस्तान को फाइनल में जगह बनाने के लिए हर हाल में भारत को हराना ही होगा। लेकिन भारतीय टीम के मौजूदा फार्म को देखकर यह लग रहा है कि पाकिस्तान के लिए भारत को हराना बहुत मुश्किल होगा। भारत ने इसी टुर्नामेंट के ग्रुप स्टेज पर पाकिस्तान को 3-1 से हराया था।
यह भी पढ़ें: भारत ने पाकिस्तान को 3-1 से रौंदा, टूर्नामेंट से बाहर हुआ पाकिस्तान
अगर इस टूर्नामेंट में भारत के प्रदर्शन की बात करें तो, ग्रुप स्टेज पर मलेशिया के साथ खेले गये मैच को छोड़ दें, जिस मैच को भारत ने 1-1 की बराबरी पर रोका था, तो भारत ने अभी तक इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
भारत ने इस टूर्नामेंट में अपने सभी विपक्षी टीम को एकतरफा मुकाबले में हराया है। अगर इस मैच को भारत ड्रा भी करवा लेती है तो भारत फाइनल में पहुंच जाएगी। मगर, मौजूदा भारतीय टीम के फार्म को देखते हुए भारतीय टीम के प्रशंसक टीम से जीत की उम्मीद लगाये हुए हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App