Asia Cup IND vs PAK: पाक के खिलाफ इस प्लेइंग-11के साथ मैदान में उतरेगा भारत, इन दो खिलाड़ियों के खेलने पर अब भी है कन्फ्यूजन

Asia Cup IND vs PAK: पाक के खिलाफ इस प्लेइंग-11के साथ मैदान में उतरेगा भारत, इन दो खिलाड़ियों के खेलने पर अब भी है कन्फ्यूजन
X
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 का (Asia Cup 2022)दूसरा मुकाबला आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना हैइस मैच के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी प्लेइंग-11 में काफी कुछ बदलाव कर सकते हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच (India and Pakistan) एशिया कप 2022 का (Asia Cup 2022)दूसरा मुकाबला (second match) आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच का इंतजार दोनों मुल्कों के फैंस बेसब्री से कर रहे थे। मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम मे(Dubai International Stadium)भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा (Indian captain Rohit Sharma)। इस मैच के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी प्लेइंग-11 में काफी कुछ बदलाव कर सकते हैं। पूर्व कप्तान विराट कोहली 41 दिन के ब्रेक और केएल राहुल सर्जरी के बाद वापसी (KL Rahul surgery) कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें प्लेइंग-11 में जगह मिलना (place in the playing-11) तय है।

विकेटकीपर बैटर के रूप में भारत थोड़ा कन्फ्यूजन

रोहित के साथ राहुल ओपनिंग (Rohit) कर सकते हैं। जबकि कोहली के तीसरे नंबर पर आने की उम्मीद है। इसके बाद मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव के साथ हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को दी जा सकती है। विकेटकीपर बैटर के रूप में थोड़ा कन्फ्यूजन है। ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनों अपनी अपनी जगह अच्छा काम कर (confusion as to the wicketkeeper-batter) रहे है। अब हर कोई ये जानने को लेकर बेसब्र हैं। कि रोहित अपनी प्लेइंग-11 में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से किसी को बेंच पर बैठा सकते हैं।फिर सातवें नंबर पर स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को मौका मिलना लगभग तय है।

दूसरे स्पिनर के तौर पर युजवेंद्र चहल का खेलना (all-rounder Ravindra) भी लगभग तय है। यदि रोहित शर्मा इस मैच में तीसरे स्पिनर के साथ उतरते हैं, तो रविचंद्रन अश्विन को भी मौका मिल सकता है। वरना उनकी जगह आवेश खान को जगह मिल सकती है। इनके अलावा दो तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह रह सकते हैं। पंड्या को मिलाकर (Including Pandya) मैच में कुल 4 तेज गेंदबाज उतर सकते हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक/ ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story