एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सुरेश रैना आउट युवराज इन
बीसीसीआई ने एशिया कप और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है।

X
haribhoomi.comCreated On: 11 Feb 2014 12:00 AM GMT
बेंगलूर. बीसीसीआई ने एशिया कप और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। खराब फॉर्म में चल रहे सुरेश रैना की वनडे टीम से छुट्टी कर दी गई है। वहीं चेतेश्वर पुजारा को मौका मिला है। तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को सीमित ओवरों की दोनों टीमों से बाहर कर दिया गया है जबकि खराब फार्म से जूझ रहे बल्लेबाज सुरेश रैना को एशिया कप के लिए वनडे टीम में जगह नहीं मिली।
लेकिन बांग्लादेश में होने वाली विश्व ट्वेंटी20 चैम्पियनशिप के लिए उन्हें टी20 टीम में शामिल किया गया है। टेस्ट विशेषज्ञ माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा को 25 फरवरी से आठ मार्च तक बांग्लादेश में होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
उदीयमान तेज गेंदबाज ईश्वर पांडे, ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी और तेज गेंदबाज वरूण आरोन एकदिवसीय टीम में अपनी जगह बचाने में सफल रहे हैं। टीम की घोषणा बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने आज यहां चयन समिति की बैठक के बाद की।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, किन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story