Asia Cup 2023: एशिया कप ही नहीं, वर्ल्ड कप से भी बाहर हो सकता है पाकिस्तान

Asia Cup 2023: एशिया कप ही नहीं, वर्ल्ड कप से भी बाहर हो सकता है पाकिस्तान
X
Asia Cup 2023: एशिया कप (Asia Cup) 2023 की मेजबानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) को मिली थी। लेकिन, भारत (India) ने पाकिस्तान में एशिया कप खेलने से मना कर दिया है। ऐसे में एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) ने अब...

Asia Cup 2023: पिछले वर्ष एशिया कप (Asia Cup) के समापन के बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) ने एशिया कप 2023 के आयोजन के लिए पाकिस्तान को मेजबानी सौंप दी थी। पिछले वर्ष एशिया कप का आयोजन सितंबर में हुआ था। लेकिन अभी तक इस बार के एशिया कप के लिए कोई तारीख नहीं तय हो पाई है।

क्या है विवाद की मुख्य वजह

बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) के सचिव जय शाह ने भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को एशिया कप के लिए पाकिस्तान में भेजने से साफ मना कर दिया है। पिछले कई वर्षों से पाकिस्तान में किसी भी बड़े खेल टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हुआ है। ऐसे में भारत अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंतित है और पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था पर उसे भरोसा नहीं है। ऐसे में बीसीसीआई चाहता है कि एशिया कप टूर्नामेंट किसी न्यूट्रल स्थान पर हो।

यह भी पढ़ें - बोर्ड के पास मैदान सुखाने के पैसे नहीं।

क्या कहता है पाकिस्तान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) का कहना है कि अगर भारत हमारे यहां टूर्नामेंट खेलने नहीं आएगा, तो हम इस वर्ष अक्टूबर (October) में भारत की मेजबानी में होने वाले वन-डे विश्वकप (One-day Worldcup) के लिए भारत में नहीं आएंगे। जब भारत पर पाकिस्तान की इस धमकी का कोई फर्क नहीं पड़ा तो, पाकिस्तान कहने लगा कि एशिया कप में भारत के मैच को किसी यूएई या तटस्थ स्थान पर खेला जाए। लेकिन भारत इसके तैयार नहीं हुआ।

ऐसे में माना जा रहा है कि एशियन क्रिकेट काउंसिल एशिया कप टूर्नामेंट की मेजबानी श्रीलंका को सौंप सकती है। इसमें पाकिस्तान को बाहर का रास्ता दिखा जा सकता है। पाकिस्तान को छोड़कर एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के सभी पाकिस्तान के बिना ही टूर्नामेंट का आयोजन कराने के लिए तैयार है। ऐसे में अगर पाकिस्तान के टीम एशिया कप खेलने नहीं आती है, तो एशिया कप चार टीमों के बीच खेली जाएगी। इसमें भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम के एशिया कप का हिस्सा होंगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story