भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान कप्तान को सता रहा है ये डर, टीम को चेताया
एशिया कप में बुधवार को (19 सितम्बर) भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाना है। इसी बीच पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने मैच से पहले अपनी टीम को सावधान किया है।

एशिया कप में बुधवार को (19 सितम्बर) भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाना है। शनिवार को हांगकांग के खिलाफ एकतरफा जीत के बाद पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने आगामी भारत मैच से पहले अपने टीम को सावधान किया है।
हांगकांग से मैच के बाद सरफराज ने कहा- कप्तान के रूप में मुझे कुछ चीजें नजर आती हैं, जिस पर काम करने की जरूरत है। टूर्नामेंट में आगे तक जाने के लिए हमें इस (हांगकांग के खिलाफ) मैच को नौ या 10 विकेट से जीतने की जरूरत थी।
इसे भी पढ़ें: Birthday Special: किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं आर अश्विन-प्रीति की लव स्टोरी, देखें तस्वीरें
उन्होंने कहा- हम अपने अगले अभ्यास सत्र में इस पर काम करेंगे। यह अच्छी जीत थी, लेकिन भारत के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए खेल के तीनों विभागों में हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।
बता दें कि हांगकांग ने पाकिस्तान के सामने 117 रनों का मामूली सा लक्ष्य रखा था। जिसे पाक ने 23.4 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाकर हासिल कर लिया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App