मोहम्मद शहजाद ने शतक के साथ बनाए कई रिकॉर्ड, सहवाग-लक्ष्मण समेत दिग्गजों ने दी बधाई
दुबई में चल रहे एशिया कप 2018 अफगानिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने भारत के खिलाफ 88 गेंदों पर अपना पांचवां वनडे शतक लगाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। शतक के बाद सहवाग-लक्ष्मण समेत दिग्गजों ने उन्हें बधाई दी है।

दुबई में चल रहे एशिया कप 2018 में भारत और अफगानिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सुपर फोर स्टेज का मुकाबला खेला जा रहा है।अफगानिस्तान नें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
अफगानिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने 88 गेंदों पर अपना पांचवां वनडे शतक लगाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। शहजाद ने अपनी इस पारी के दौरान 116 गेंदों में 124 रन बनाए, जिसमें सात शानदार छक्के और 11 चौके शामिल रहे।
इसे भी पढ़ें: विराट कोहली और मीराबाई चानू को मिला सबसे बड़ा खेल सम्मान, कप्तान बनें तीसरे क्रिकेटर
STAND
— ICC (@ICC) September 25, 2018
AND
DELIVER! 💥
💯 for @MShahzad077 💪
An eventful and entertaining century from 88 balls which includes 6️⃣ sixes and a successful review on 93!#INDvAFG LIVE ⬇️https://t.co/QOBmNSz0UL pic.twitter.com/O9V08l9Fmk
इसके साथ ही शहजाद अफगानिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। शहजाद के इस शानदार शतक के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग, मोहम्मद कैफ और लक्ष्मन ने बधाई दी है।
वनडे में अफगानिस्तान के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर:
131* मोहम्मद शहजाद बनाम जिम्बाब्वे, शारजाह, 2015
129 नवराज़ मंगल बनाम संयुक्त अरब अमीरात, दुबई आईसीसीए, 2014
124 मोहम्मद शाहजद बनाम इंडस्ट्रीज, दुबई, 2018
118 मोहम्मद वी कनाडा, शारजाह, 2010
118 उस्मान घनी बनाम जिम्बाब्वे, बुलवेयो, 2014
एशिया कप वनडे में विकेटकीपर द्वारा सर्वोच्च स्कोर:
144 एम रहीम बनाम श्रीलंका , दुबई, 2018
124 मोहम्मद शाहजद बनाम भारत, दुबई, 2018
121 कुमार संगकारा बनाम बांग्लादेश, कराची, 2008
112 कुमार संगकारा बनाम पाक, कराची, 2008
109* एमएस धोनी बनाम हांगकांग, कराची, 2008
आगे देखें शहजाद के शानदार शतक के बाद सहवाग-लक्ष्मण समेत दिग्गजों ने दी बधाई
Brilliant 100 from Mohammad Shahzad. Seems to be batting on a different wicket.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 25, 2018
This has been an incredible innings from Mohammad Shahzad. A century when the team score is 133/5 . Will need support from others to take Afghanistan to a respectable score #INDvAFG
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) September 25, 2018
One man army literally today- Mohammad Shahzad , what an innings
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) September 25, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App