Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

मोहम्मद शहजाद ने शतक के साथ बनाए कई रिकॉर्ड, सहवाग-लक्ष्मण समेत दिग्गजों ने दी बधाई

दुबई में चल रहे एशिया कप 2018 अफगानिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने भारत के खिलाफ 88 गेंदों पर अपना पांचवां वनडे शतक लगाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। शतक के बाद सहवाग-लक्ष्मण समेत दिग्गजों ने उन्हें बधाई दी है।

मोहम्मद शहजाद ने शतक के साथ बनाए कई रिकॉर्ड, सहवाग-लक्ष्मण समेत दिग्गजों ने दी बधाई
X

दुबई में चल रहे एशिया कप 2018 में भारत और अफगानिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सुपर फोर स्टेज का मुकाबला खेला जा रहा है।अफगानिस्तान नें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

अफगानिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने 88 गेंदों पर अपना पांचवां वनडे शतक लगाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। शहजाद ने अपनी इस पारी के दौरान 116 गेंदों में 124 रन बनाए, जिसमें सात शानदार छक्के और 11 चौके शामिल रहे।

इसे भी पढ़ें: विराट कोहली और मीराबाई चानू को मिला सबसे बड़ा खेल सम्मान, कप्तान बनें तीसरे क्रिकेटर

इसके साथ ही शहजाद अफगानिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। शहजाद के इस शानदार शतक के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग, मोहम्मद कैफ और लक्ष्मन ने बधाई दी है।

वनडे में अफगानिस्तान के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर:

131* मोहम्मद शहजाद बनाम जिम्बाब्वे, शारजाह, 2015

129 नवराज़ मंगल बनाम संयुक्त अरब अमीरात, दुबई आईसीसीए, 2014

124 मोहम्मद शाहजद बनाम इंडस्ट्रीज, दुबई, 2018

118 मोहम्मद वी कनाडा, शारजाह, 2010

118 उस्मान घनी बनाम जिम्बाब्वे, बुलवेयो, 2014

एशिया कप वनडे में विकेटकीपर द्वारा सर्वोच्च स्कोर:

144 एम रहीम बनाम श्रीलंका , दुबई, 2018

124 मोहम्मद शाहजद बनाम भारत, दुबई, 2018

121 कुमार संगकारा बनाम बांग्लादेश, कराची, 2008

112 कुमार संगकारा बनाम पाक, कराची, 2008

109* एमएस धोनी बनाम हांगकांग, कराची, 2008

आगे देखें शहजाद के शानदार शतक के बाद सहवाग-लक्ष्मण समेत दिग्गजों ने दी बधाई

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story