INDvPAK: पाकिस्तान को मात देने के लिए टीम इंडिया ने चुनी तूफानी प्लेइंग XI, ये तीन दिग्गज हुए बाहर!
एशिया कप 2018 में भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला शुरू होने में कुछ ही समय बचा है। ग्रुप ए का ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम पांच बजे से खेला जाएगा।

एशिया कप 2018 में भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला शुरू होने में कुछ ही समय बचा है। ग्रुप ए का ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम पांच बजे से खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें तैयार हैं।
पाकिस्तान को मात देने के लिए भारतीय टीम कई बदलाव के साथ मैदान पर उतरेगी। उन्होंने हांगकांग के खिलाफ जो टीम उतारी थी उसमे कई फेरबदल किए जाएंगे। जिसमें लगभग इन तीन खिलाड़ियों का बाहर होना तय है।
इसे भी पढ़ें: Asia Cup 2018: जानें कब, कहां और कैसे देखें भारत-पाकिस्तान हाईवोल्टेज मुकाबला LIVE
पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले इस अहम मैच में टीम इंडिया में तीन बदलाव हो सकता है। शार्दुल ठाकुर की जगह की जगह जसप्रीत बुमराह का टीम में खेलना लगभग लगभग तय ही है, वहीं दिनेश कार्तिक की जगह लोकेश राहुल को आज उतारा जा सकता है।
हार्दिक पांड्या को खिलाने को लेकर अब भी संस्पेस बना हुआ है क्योकि हांगकांग के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने वाले खलील अहमद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके थे।
केदार जाधव को बाहर करने में भी समस्या है क्योकि वह छठे गेंदबाज कि कमी पूरी कर सकता है। ऐसे में हो सकता है कि शायद बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए खलील अहमद को ही ना बाहर बिठाया जाए।
ये है दोनों टीमों कि संभावित प्लेइंग इलेवन
भारतः रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायुडू, केएल राहुल, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या/खलील अहमद, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह
पाकिस्तानः फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम, शोएब मलिक, सरफराज अहमद, आसिफ अली, शादाब खान, फहीम अशरफ, उस्मान खान, मोहम्मद आमिर, हसन अली
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App