VIDEO: मनीष पांडे ने बाउंड्री पर पाकिस्तान कप्तान सरफराज अहमद का लपका शानदार कैच, दर्शक रह गए दंग
एशिया कप 2018 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे अहम मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी मनीष पांडे ने एक जबरदस्त कैच लपककर सबका दिल जीत लिया।

एशिया कप 2018 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे अहम मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी मनीष पांडे ने एक जबरदस्त कैच लपककर सबका दिल जीत लिया।पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद का यह कैच मनीष ने बाउंड्री पर जाकर पकड़ा।
मैच की पहली पारी के 25वें ओवर में केदार जाधव गेंदबाजी कर रहे थे। इस ओवर की पांचवीं गेद पर सरफराज अहमद ने करारा शॉट खेल दिया। गेंद बाउंड्री के बाहर जा ही रही थी कि मैदान पर हार्दिक पांड्या की जगह फील्डर के तौर पर मौजूद मनीष पांडे ने गेंद को बाउंड्री पर पकड़ लिया।
इसे भी पढ़ें: Asia Cup 2018: पाकिस्तान के खिलाफ भारत को लगा बड़ा झटका, हार्दिक पांड्या स्ट्रेचर पर मैदान से गए बाहर
What a catch @im_manishpandey #AsiaCup2018 #INDvPAK
— Hrisheekesh Phule (@hrisheephule003) September 19, 2018
Great going #TeamIndia pic.twitter.com/670JGILPLP
कैच पकड़ने के बाद मनीष जब अपना संतुलन खोने लगे तो उन्होंने गेंद को फील्ड के अंदर उछाल दिया। इसके बाद वह बाउंड्री से बाहर आकर गेंद को कैच कर लिया। सरफराज 12 गेंदों पर महज 6 रन बनाकर कैच आउट हो गए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App