Asia Cup IND vs PAK: फिर DRS के किंग साबित हुए धोनी, पाक बल्लेबाज को किया चित
क्रिकेट फैंस इसलिए तो DRS को डिसिजन रिव्यू सिस्टम की जगह धोनी रिव्यू सिस्टम नाम दिया है। एक बार फिर धोनी ने अपने रिव्यू से पाकिस्तान को चित कर दिया।

एशिया कप 2018 में सुपर फोर का तीसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले करने का निर्णय लिया. इस मैच के दौरान धोनी का रिव्यू एक बार फिर सफल हुआ।
इस वजह से तो क्रिकेट फैंस DRS को डिसिजन रिव्यू सिस्टम की जगह धोनी रिव्यू सिस्टम नाम दिया है। धोनी जब भी रिव्यू लेते हैं उसमें टीम इंडिया को अक्सर सफलता मिलती है।
इसे भी पढ़ें: पिता के निधन पर पहली बार बोले विराट कोहली, कहा सब कुछ खत्म हो..सिर्फ बचा था..
Once again DRS
— sнαrмi 💫 (@SharmilaJS) September 23, 2018
(Dhoni Review System)
Work for India..#IndvPak pic.twitter.com/ma0XTmVzyH
Rank No 1 #MSD #Dhoni #DRS review System @msdhoni @ChennaiIPL @harbhajan_singh @cricketaakash @ImZaheer #INDvPAK pic.twitter.com/qrjjm8pTLp
— Star [email protected] (@StarManjeet1) September 23, 2018
एक बार फिर धोनी ने अपने रिव्यू से पाकिस्तान को चित कर दिया। दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ युजवेंद्र चहल ने पाक के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक के खिलाफ एल्बीडब्ल्यू की अपील की, जिसे अंपायर ने नॉटआउट दे दिया।
इसके बाद धोनी ने कप्तान रोहित शर्मा को रिव्यू लेने की सलाह दी, जिसके बाद थर्ड अंपायर ने इमाम उल हक को आउट करार दिया। और इस तरह धोनी रिव्यू सिस्टम से पाकिस्तान को पहला झटका लगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App